झारखंड में बदली मैट्रिक और इंटर एग्जाम की डेट, आदिवासियों की मांग पर फैसला

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होने वाली है. सरहुल त्यौहार को देखते हुए सरहुल के दिन 24 मार्च को होने वाली परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ने का निर्णय ले लिया गया है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
exam

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होने वाली है. सरहुल त्योहार को देखते हुए 24 मार्च को होने वाली परीक्षा की तिथि आगे बढ़ने का निर्णय ले लिया गया है. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का डेट आगे बढ़ाई जाएगी. कहीं किसी तरह की विरोध करने की जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की डेट 14 मार्च को निर्धारित की गई थी. 24 मार्च को सरहुल का त्योहार था. परीक्षा की तिथी को लेकर कई जगहें खबरें प्रकाशित हो रही थी.

Advertisment

10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि में बदलाव

उसके बाद से ही आदिवासी समुदाय के लोगों में विरोध और रोष देखने को मिल रहा था, जिसकी आवाज कहीं ना कहीं शिक्षा मंत्री तक भी पहुंची. शिक्षा मंत्री ने साफ कहा है कि हर संभव डेट आगे बढ़ाई जाएगी. कहीं किसी को विरोध करने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा है कि कैलेंडर मिस्टेक होने के कारण यह डेट निर्धारित हुई थी. जिस पर सुधार कर लिया जाएगा. उन्होंने राज्य की जनता से अपील भी की है कि इस बात को लेकर कहीं किसी तरह का विरोध ना करें, त्योहार है, सब का त्योहार है. यह इसे देखते हुए हर हाल में डेट आगे बढ़ाई जाएगी.

आदिवासी समाज ने की थी मांग

वहीं, आदिवासी सरना समिति मुख्य जगलाल पाहन ने का कहा था कि आदिवासी समाज का सबसे बड़ा पर्व सरहुल होता है. इस दिन सरकार को एग्जाम की तिथि घोषित नहीं करनी चाहिए. कई साल कोरोना की चपेट में सरहुल रहा है, जिस कारण हम अपने पर्व को धूम धाम से नहीं माना पाए थे. ये पर्व बच्चे, बूढ़े और युवा सभी के लिए पवित्र पूजा है. सभी के घरों में उत्साह रहते हैं, लेकिन इस दिन परीक्षा होने पर बच्चों पर काफी प्रेशर बना रहेगा. वह अपने पर्व को ढंग से नहीं मना पाएंगे. 

सीएम हेमंत सोरेन को घेरा

वहीं, केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष बबलू मुंडा ने परीक्षा की डेट को लेकर सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा था. मुंडा ने कहा था कि मौजूदा सरकार में सिर्फ नाम का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन. आदिवासी समाज के लिए कोई काम ढंग का नहीं कर पाए हैं. मुझे शर्म आती है कि झारखंड बनने के बाद आदिवासियों के हित के लिए कोई भी काम नहीं हुआ है. इससे अच्छा बिहार था सबों ख्याल रखा जाता था. 24 मार्च को मैट्रिक और इंटर का एग्जाम घोषित करने पर यह किस तरह का फैसला है. आदिवासी समाज को यह मुख्यमंत्री बताएं. आदिवासियों का इतना बड़ा पर्व और इस दिन बच्चे को पर प्रेशर आना अच्छा नहीं है. सरकार को आगे आकर 24 मार्च की तिथि को बदलना चाहिए.

यह भी पढ़ें : सीएम पद को लेकर मचे घमासान पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी, बताई मन की बात

HIGHLIGHTS

  • झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से 
  • 24 मार्च को होने वाली परीक्षाकी डेट बदली
  • सरहुल त्यौहार को देखते हुए लिया गया फैसला

Source : News State Bihar Jharkhand

JAC Board Jharkhand exam date hindi news update jharkhand latest news JAC 10TH and 12th Exam jharkhand-news sarhul news
      
Advertisment