बाबूलाल को बेनकाब करेगी झामुमो! सरकार पर आरोप लगाने पर हमलावर हुई JMM

बाबूलाल मरांडी को लेकर झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. एक ओर संकल्प यात्रा के दौरान हेमन्त सोरेन सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, तो वहीं झामुमो ने भाजपा पर पलटवार किया है.

बाबूलाल मरांडी को लेकर झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. एक ओर संकल्प यात्रा के दौरान हेमन्त सोरेन सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, तो वहीं झामुमो ने भाजपा पर पलटवार किया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
Supriyo Bhattacharya

बाबूलाल को बेनकाब करेगी झामुमो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बाबूलाल मरांडी को लेकर झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. एक ओर संकल्प यात्रा के दौरान हेमन्त सोरेन सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, तो वहीं झामुमो ने भाजपा पर पलटवार किया है. विभिन्न तस्वीर और ऑडियो दिखा कर बाबूलाल से सवाल पूछ रहे हैं. साथ ही माकूल जवाब देने की बात कही है. झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक ऑडियो क्लिप सुना कर पूछा कि यह आवाज किसकी है. इस ऑडियो क्लिप को 2018 का बताया है. साथ ही पूछा कि जिस पैसे का जिक्र ऑडियो में है. वह पैसा अब तक पहुंचा या नहीं. सुप्रियो ने चिंता जताते हुए कहा कि आखिर बाबूलाल को क्या हो गया. यह प्रदेश अध्यक्ष बन गए, लेकिन अंदर से खोखले हो गए. अनर्गल बयानबाजी करने लगे है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- शिक्षक के समर्पण ने स्कूल को बनाया खास, शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह हाईटेक

झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज

हजारीबाग परिसदन में बाबूलाल ने हेमन्त सरकार पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया. उसमें आखिर सच्चाई क्या है, उसका पूरी जानकारी देने का भी कष्ट करें. 20 लाख करोड़ रुपये घोटाले में अपने संस्था ED से पूछे आखिर इसकी जांच क्यों नहीं की जा रही है. जब बाबूलाल JVM चलाते थे, उन्हें सुनील तिवारी पैसा भेजा करते थे. बैंक गारंटी पर बड़ा अमाउंट दिया गया. बाबूलाल जब JVM में थे, तब उन्होंने ही रघुवर दास के बारे में कई बात कही. अब वह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बाबूलाल प्रदेश अध्यक्ष बन गए. बाबूलाल ने सदन में कहा था कि भ्रष्टाचार के कारण उन्हें रात में नींद नहीं आती है, तो अब क्या हो गया.

भाजपा कर रही दुष्प्रचार

राजस्थान में चुनाव नजदीक है. वहां भी कई भ्रष्टाचार के बारे में आरोप लगाया जा रहा है. दुष्प्रचार करने में भाजपा लगी है. यही हाल झारखंड का है, यहां करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप हेमन्त सरकार पर लगाया जा रहा है, लेकिन झारखंड की जनता भाजपा को माकूल जवाब देने का काम करेगी. कभी अडानी का विरोध करते थे, अब उसी अडानी के गुणगान कर रहे है. धप्पा देकर छुपने वाला हाल बाबूलाल बंद कर दें, ऐसा नहीं चलने दिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज
  • सुप्रियों ने भाजपा पर किया प्रहार
  • कहा- भाजपा कर रही दुष्प्रचार

Source : News State Bihar Jharkhand

ranchi News in Hindi hindi news update jharkhand politics Babulal Marandi jharkhand latest news
Advertisment