logo-image

Jharkhand को आज मिलेगी 80 उत्कृष्ट विद्यालयों की सौगात, CM Hemant Soren करेंगे उद्घाटन

झारखंड को आज उत्कृष्ट विद्यालयों की सौगात मिलने जा रही है. सीएम हेमंत सोरेन 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे.

Updated on: 02 May 2023, 01:34 PM

highlights

  • राज्य को मिलेगी उत्कृष्ट विद्यालयों की सौगात
  • सीएम सोरेन 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का करेंगे उद्घाटन
  • ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय में कार्यक्रम
  • ठा. विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय भी बना उत्कृष्ट विद्यालय

Ranchi:

झारखंड को आज उत्कृष्ट विद्यालयों की सौगात मिलने जा रही है. सीएम हेमंत सोरेन 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे. ये कार्यक्रम ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय में होगा. आपको बता दें कि ठा. विश्वनाथ शाहदेव उच्च विद्यालय भी उत्कृष्ट विद्यालय में तब्दील किया गया है. ये सभी 80 विद्यालय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं. उत्कृष्ट विद्यालयों में अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई होगी. निजी स्कूलों के तर्ज पर उत्कृष्ट विद्यालय डेवलप किए गए हैं. इसके माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा का अधिकार प्राप्त होगा.

क्या है सरकार को लक्ष्य ?

इसके जरिए 15 लाख से ज्यादा बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देना सरकार का लक्ष्य है. उत्कृष्ट विद्यालयों में ट्रेंड प्रधानाध्यापक बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे. उत्कृष्ट विद्यालयों के बच्चों को व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. बच्चों को एग्रीकल्चर, आईटी, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ऑटोमोटिव, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटालिटी समेत अन्य ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

प्रधानाध्यापकों को मिली विशेष ट्रेनिंग

बता दें कि सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना के माध्यम से झारखंड में 80 जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय, 325 प्रखण्ड स्तरीय लीडर स्कूल और 4,091 ग्राम पंचायत स्तरीय आदर्श विद्यालय बने. जिसको लेकर सरकार तेजी से काम कर रही है. सीएम हेमंत सोरेन खुद लगातार इस योजना को लेकर समीक्षा करते रहे हैं और समय-समय पर अधिकारियों को निर्देश देते रहे हैं. इसके लिए प्रधानाध्यापकों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है.

यह भी पढ़ें : 22 साल से ग्रामीणों को विकास का इंतजार, यहां बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते हैं लोग

बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा

  • CBSE से मान्यता प्राप्त हैं 80 उत्कृष्ट विद्यालय
  • उत्कृष्ट विद्यालयों में अंग्रेजी मीडियम में होगी पढ़ाई
  • निजी स्कूलों के तर्ज पर डेवलप किए गए सरकारी स्कूल
  • विद्यालयों में ट्रेंड प्रिंसिपल करेंगे बच्चों का मार्गदर्शन
  • बच्चों को उत्तम शिक्षा देना राज्य सरकार का लक्ष्य
  • सरकारी स्कूल के 15 लाख से ज्यादा बच्चे होंगे लाभान्वित