22 साल से ग्रामीणों को विकास का इंतजार, यहां बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते हैं लोग

झारखंड को अलग राज्य बने हुए 22 साल हो गए हैं. राज्य का निर्माण ही आदिवासियों की हितों की रक्षा को लेकर किया गया था, लेकिन निर्माण के दो दशक बाद भी आदिवासी क्षेत्रों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है.

झारखंड को अलग राज्य बने हुए 22 साल हो गए हैं. राज्य का निर्माण ही आदिवासियों की हितों की रक्षा को लेकर किया गया था, लेकिन निर्माण के दो दशक बाद भी आदिवासी क्षेत्रों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है.

author-image
Jatin Madan
New Update
gumla news

ग्रामीणों को विकास का इंतजार.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

झारखंड को अलग राज्य बने हुए 22 साल हो गए हैं. राज्य का निर्माण ही आदिवासियों की हितों की रक्षा को लेकर किया गया था, लेकिन निर्माण के दो दशक बाद भी आदिवासी क्षेत्रों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है. जहां विकास के योजनाओं के दावें हों, वहां मूलभूत सुविधायें तक मयस्सर नहीं. जहां कागजों पर विकास की बातें लिखी गई हो, वहां जमीन पर सिर्फ बदहाली है. गुमला जिले के घाघरा प्रखंड के अमूमन हर गांव की यही नियती है. आदर पंचायत के किसी भी गांव की तस्वीर को देखें या वहां के लोगों से बात करें तो सभी की जुबां पर सरकारी व्यवस्था के खिलाफ गुस्सा है. झारखंड बने 22 साल होने के बाद भी यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. 

Advertisment

ग्रामीणों को विकास का इंतजार

चुनाव के दौरान तमाम तरह के दावे इन भोले-भाले ग्रामीणों के साथ किये जाते हैं, लेकिन नतीजों के बाद तमाम वादे जनप्रतिनिधि भूल जाते हैं. आजादी के इतने साल बाद भी शुद्ध पानी के लिए लोगों को आवाज उठानी पड़े, तो सवाल उठेंगे ही. वहीं, जब गुमला जिले के डीसी से पानी की समस्या को लेकर बात की गई तो डीसी को इस बात की खबर भी नहीं थी कि गांव में पानी नहीं है. गांव का विकास नहीं हुआ है. गांव के लोगों को आज तक मूलभूत सुविधायें नहीं मिली हैं. सवाल पूछने पर डीसी ने कहा कि सरकारी योजनायें हैं, धीरे-धीरे पहुंच जायेगी ही. वक्त लगता है दुर्गम इलाकों तक योजनाओं को पहुंचने में. वो भी तब जिला मुख्यालय से घाघरा 20 किलोमीटर दूर हो. 22 साल के झारखंड में जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर योजनाओं को पहुंचाने में वक्त लगता है, लेकिन वक्त कितना लगेगा इसका जवाब नहीं है. हांलाकि डीसी साहब ने जल्द ही समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है. 

डीसी साहब का ये आश्वासन घाघरा के लोगों के लिए नये जैसा नहीं है. इनसे पहले जनप्रतिनिधि आते थे, चुनावी वादा करते थे, लेकिन धरातल पर कुछ भी काम नहीं होता है. जिला प्रशासन के इस आश्वासन ने यहां के लोगों के मन में उम्मीद जगी है कि जल्द सुविधायें दुरुस्त हो जायेगी. 
रिपोर्ट : सुशील कुमार

यह भी पढ़ें : अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी

HIGHLIGHTS

  • ग्रामीणों को विकास का इंतजार
  • बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते लोग
  • ये है आदिवासियों के विकास की तस्वीर?
  • आदिवासियों की गुहार.. सुनो सरकार

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News water crisis Jharkhand government Gumla News
      
Advertisment