झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. इस दौरान उपद्रवियों ने घर में रखे पुआल और अन्य सामान को आग के हवाले कर दिया. कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आईं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हजारीबाग के बरकट्ठा के झुरझुरी में यज्ञ को लेकर रविवार को तय कार्यक्रम के अनुसार नगर भ्रमण का आयोजन किया गया था.
कई महिलाओं के घायल होने की खबर
नगर भ्रमण के वक्त लोगों पर पथराव की घटना सामने आई. घटना के बाद लोगों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया. यह वारदात बरकट्ठा थाना क्षेत्र के जीटी रोड झुरझुरी गांव की है. इस दौरान कई महिलाओं के घायल होने की खबर दी है. इस घटना से लोगों में काफी रोष है. हालात को देखते हुए पूरा क्षेत्र छावनी में बदल चुका है.
दो पक्षों के बीच पथराव
हजारीबाग ने पुलिस ने जानकारी दी कि दो पक्षों के बीच पथराव और आगजनी शुरू हुई. इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. यहां पर स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून तोड़ने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाने वाला है. सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी. इस दौरान सोशल मीडिया पर भी खास नजर रखी गई है. पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.
ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, अब तक आठ लोगों की मौत
ये भी पढ़ें: भारत ने विकसित की अत्याधुनिक लेजर हथियार प्रणाली, मिसाइलों और ड्रोन को पलक झपकते नष्ट करने में सक्षम
ये भी पढ़ें: तहव्वुर राणा से NIA की पूछताछ में दाऊद कनेक्शन के मिले संकेत, मुंबई हमलों की योजना 2005 से तैयार हो रही थी