/newsnation/media/media_files/2025/04/13/EVJKDh9yUsWmFU5LePi7.jpg)
Andhra Pradesh Bomb Blast
आंध्र प्रदेश की एक पटाखा बनाने वाली कंपनी में आग लग गई. आग में झुलसने की वजह से अब तक आठ मजदूरों की मौत हो गई है. घटना आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले की है. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक लोगों ने उसे सुना. अनाकापल्ली SP तुहिन सिन्हा ने धमाके की जानकारी दी. उन्होंने घटना की पुष्टि की.
#AndhraPradesh: Six people killed in a tragic explosion at a fireworks manufacturing facility in Kailasapatnam village, Kotavuratla Mandal of Anakapalle district.
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 13, 2025
Seven others who sustained serious injuries are being treated at a nearby hospital.
The victims have been… pic.twitter.com/80rrDR6bOD
घटना पर सीएम ने जताया दुख
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अनकापल्ली जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में जाने गंवाने वाले 8 लोगों की मौत पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने मामले में जानकारी जुटाने के लिए कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और प्रदेश की गृह मंत्री अनिता से फोन पर बात की.
#WATCH | Andhra Pradesh: Six workers died following an explosion at a fireworks manufacturing plant in Kailasapatnam, Kotavuratla mandal of Anakapalli district
— ANI (@ANI) April 13, 2025
CM N Chandrababu Naidu assured that the government would support the families of the victims and urged them to stay… pic.twitter.com/iwij0sAIO6
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा दी जाए. उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार पीड़ितों के परिवारों का समर्थन करेगी. उन्होंने परिजनों से आग्रह किया कि मजबूत बने रहें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घटना की पूरी जांच की जाए और केस की रिपोर्ट सौंपी जाए. अधिकारियों ने सीएम नायडू को बताया कि घायलों में शामिल दो लोगों की हालत बहुत गंभीर है.