Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, अब तक आठ लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश की पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई. कई किलोमीटर दूर तक लोगों ने विस्फोट की आवाज सुनी. हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई.

आंध्र प्रदेश की पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई. कई किलोमीटर दूर तक लोगों ने विस्फोट की आवाज सुनी. हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Andhra Pradesh Bomb Blast

Andhra Pradesh Bomb Blast

आंध्र प्रदेश की एक पटाखा बनाने वाली कंपनी में आग लग गई. आग में झुलसने की वजह से अब तक आठ मजदूरों की मौत हो गई है. घटना आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले की है. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक लोगों ने उसे सुना. अनाकापल्ली SP तुहिन सिन्हा ने धमाके की जानकारी दी. उन्होंने घटना की पुष्टि की.

Advertisment

घटना पर सीएम ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अनकापल्ली जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में जाने गंवाने वाले 8 लोगों की मौत पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने मामले में जानकारी जुटाने के लिए कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और प्रदेश की गृह मंत्री अनिता से फोन पर बात की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा दी जाए. उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार पीड़ितों के परिवारों का समर्थन करेगी. उन्होंने परिजनों से आग्रह किया कि मजबूत बने रहें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घटना की पूरी जांच की जाए और केस की रिपोर्ट सौंपी जाए. अधिकारियों ने सीएम नायडू को बताया कि घायलों में शामिल दो लोगों की हालत बहुत गंभीर है.

 

Andhra Pradesh
      
Advertisment