/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/20/thief-41-34.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
आपको मालूम ही होगा कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर प्रशासन उस घर को सील कर रहा है. ऐसे में चोरों द्वारा मौके फायदा उठा झारखंड के जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित के घर चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने घर लॉक होने का फायदा उठाते हुए पहले आराम से मीट बनाकर खाया और फिर उसके बाद आलमारी तोड़कर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.
यह भी पढ़ें- बिहार : न सिर्फ बाढ़ से लोगों को सांप-बिच्छू से भी होना पड़ रहा दो-चार, सहमे हुए हैं लोग
चोरों ने मीट बनाकर खाया
घर बंद होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने ताला तोड़कर प्रवेश किया और 50 हजार रुपये नकद और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखकर इसकी सूचना पूर्ति के रिश्तेदारों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रिश्तेदार जब घर के अंदर पहुंचे, तब अंदर का दृश्य देखकर सन्न रह गए. चोरों ने आराम से मीट बनाकर भोजन किया था. उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. रिश्तेदारों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us