logo-image

बिहार : न सिर्फ बाढ़ से लोगों को सांप-बिच्छू से भी होना पड़ रहा दो-चार, सहमे हुए हैं लोग

लोगों की जिंदगी में बाढ़ की बेबसी से इतर कुछ नहीं है. बिहार में झोपड़ियां डूब गई है. सांप-बिच्छू का भी खतरा मंडरा रहा है.

Updated on: 20 Jul 2020, 01:35 PM

पटना:

इन दिनों बिहार के कई हिस्सों में लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं. बारिश के बाद बिहार की तमाम नदियां उफान पर हैं. बाढ़ की विभीषिका से लोग बुरी तरह से जूझ रहे हैं. लोगों की जिंदगी में बाढ़ की बेबसी से इतर कुछ नहीं है. बिहार में झोपड़ियां डूब गई है. सांप-बिच्छू का भी खतरा मंडरा रहा है. बिहार में बाढ़ मौसम की तरह दस्तक देता है. बारिश जैसे ही बढ़ती है, लोगों के घर डूब जाते हैं. देखें आज तक की ग्राउंड रिपोर्ट, श्वेता सिंह के साथ.

यह भी पढ़ें- नेपाल पुलिस ने किशनगंज सीमा पर फिर बरसाई गोलियां, एक भारतीय घायल

भोजपुर में मिली साढ़े चार फुट लंबी मछली

वहीं बिहार के भोजपुर में रविवार को करीब साढ़े चार फुट लंबी मछली मिली. यह कौतूहल का केंद्र बनी रही. इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही. ग्रामीण इसे गिरई (शउर) मछली बता रहे थे. देखने में तो रंग-रूप से गिरई जैसी ही दिख रही थी पर गिरई मछली आम तौर पर इतनी लंबी नहीं होती. लिहाजा मछली की प्रजाति को ले घंटों अटकलों का दौर जारी रहा.