/newsnation/media/media_files/iK8HvZBfhHlxhjWAyl4P.jpg)
Jharkhand Road Accident: झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यह हादसा महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा घाटी में हुआ, जहां छत्तीसगढ़ से आ रही एक रिजर्व बस अनियंत्रित होकर पलट गई. ग्रामीणों के मुताबिक इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. दुर्घटना में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सगाई में शामिल होने जा रहे थे सभी यात्री
जानकारी के अनुसार बस में सवार सभी यात्री छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के महाराजगंज गांव से झारखंड में एक सगाई समारोह में शामिल होने आ रहे थे. घाटी क्षेत्र में पहुंचते ही बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार लगभग सभी यात्रियों को चोटें आई हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
मौके पर पहुंचे ग्रामीण
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. कई घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया. ग्रामीणों की तत्परता से कई लोगों की जान बच सकी. इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
महुआडांड़ के एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया. उनके निर्देश पर महुआडांड़, गारू और नेतरहाट की स्वास्थ्य टीमें एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं. घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए महुआडांड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है.
30 से अधिक घायलों का जारी है इलाज
एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने बताया कि फिलहाल करीब 30 से अधिक घायलों का इलाज चल रहा है. सभी घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. मृतकों और घायलों की सटीक संख्या चिकित्सकीय जांच और रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें: MP Road Accident: जबलपुर में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे मजदूरों को रौंदा, 2 की मौत; 20 से अधिक घायल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us