/newsnation/media/media_files/iK8HvZBfhHlxhjWAyl4P.jpg)
Jabalpur Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. बरेला हाईवे रोड पर तेज रफ्तार एक कार ने सड़क किनारे बैठे मजदूरों को कुचल दिया. इस हादसे में दो महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
कैसे हुआ हादसा
घटना बरेला थाना क्षेत्र के एकता चौक के पास की है. यहां सड़क के डिवाइडर की सफाई और पेंटिंग का काम चल रहा था. एनएचआई के तहत यह काम किया जा रहा था, जिसमें करीब दो दर्जन मजदूर लगे हुए थे. दोपहर करीब 2 बजे मजदूर काम के दौरान सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार सफेद रंग की क्रिएटा कार अचानक बेकाबू हो गई और मजदूरों को रौंदते हुए आगे निकल गई.
मौके पर मची अफरातफरी
इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. सड़क पर चीख-पुकार गूंजने लगी. आसपास मौजूद लोगों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद में जुट गए. पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया.
2 महिला मजदूरों की मौत
इस हादसे में दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान 40 वर्षीय लच्छू बाई और चेनवती के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर मंडला जिले के बम्होरी और आसपास के गांवों के रहने वाले थे, जो रोज़ी-रोटी के लिए जबलपुर में काम कर रहे थे.
आरोपी चालक की तलाश में जुटी पुलिस
वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना. उन्होंने डॉक्टरों को घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए. वहीं, पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश के लिए इलाके में नाकाबंदी की गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे की बड़ी वजह हो सकती है. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: Jaipur Audi Accident: 120 की रफ्तार, नशे में रेस, जो सामने आया कुचला गया…जयपुर में कैसे मचा मौत का तांडव?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us