/newsnation/media/media_files/2026/01/19/jharkhand-public-service-commission-2026-01-19-18-29-08.jpg)
Jharkhand Public Service Commission
Jharkhand News: झारखंड में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बार फिर अच्छी खबर है. राज्य सरकार जल्द ही एक बड़ा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विदेश दौरे से लौटने के बाद इस कार्यक्रम को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
कब तक मिल सकता है नियुक्ति पत्र
सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, फरवरी महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में रांची में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है. इस कार्यक्रम में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.
सीडीपीओ अभ्यर्थियों की होगी अहम भूमिका
इस कार्यक्रम में सबसे अहम भूमिका झारखंड लोक सेवा आयोग से चयनित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) अभ्यर्थियों की होगी. जेपीएससी ने सीडीपीओ भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. इसके तहत कुल 64 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा की गई है.
इनमें अनारक्षित वर्ग के 34, अनुसूचित जाति के 2, अनुसूचित जनजाति के 21, पिछड़ा वर्ग-1 का 1 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 6 अभ्यर्थी शामिल हैं. हालांकि, अभी विभाग की ओर से इन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की प्रक्रिया बाकी है.
इनको भी मिल सकता है नियुक्ति पत्र
इसके अलावा, झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक (एनेस्थेसिया) पद की नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. जेपीएससी के जरिए चयनित छह अभ्यर्थियों को भी जल्द नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना है. जेपीएससी के माध्यम से खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी समेत कुछ एकल पदों पर भी चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को भी इसी कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दिया जा सकता है.
फरवरी का महीना युवाओं के लिए खुशियोंभरा
वहीं दूसरी ओर, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा के तहत कुछ और अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है. इसके साथ ही सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा का परिणाम भी जारी किया गया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इन सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी में जुटा हुआ है. कुल मिलाकर, फरवरी का महीना झारखंड में सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी लेकर आ सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us