Jharkhand Politics: 17 अगस्त से बीजेपी निकालेगी संकल्प यात्रा, 10 अक्टूबर को होगा समापन

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रविवार को अहम बैठक का आयोजन हुआ. जहां प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 17 अगस्त से शुरू होने वाली संकल्प यात्रा को लेकर चर्चा हुई.

author-image
Jatin Madan
New Update
bjp flags

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रविवार को अहम बैठक का आयोजन हुआ. जहां प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 17 अगस्त से शुरू होने वाली संकल्प यात्रा को लेकर चर्चा हुई. वहीं, बैठक के बाद झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेस का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी प्रदीप वर्मा ने बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की. बीजेपी प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि झारखंड में जब से जेएमएम और कांग्रेस की सरकार बनी है तब से लगातार अपराधिक घटनाओं के साथ लूट के नए-नए कीर्तिमान बन रहे हैंय आपराधिक घटनाओं का औसत राज्य में सर्वोच्च है. बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार संघर्ष करते रहे हैं. राज्य की जनता उद्वेलित है. युवा परेशान है. राज्य की जनता को इस पीड़ा से निकालने के लिए बाबूलाल मरांडी 17 अगस्त से संकल्प यात्रा पर निकल रहे हैं. सिदो कान्हो की जन्म स्थली से ये यात्रा शुरु होगी और 10 अक्टूबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में बड़ी सभा के जरिए यात्रा का समापन होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: डुमरी का रण: 2024 से पहले पार्टियों का लिटमस टेस्ट, यशोदा Vs बेबी देवी, कौन मारेगा बाजी?

बीजेपी की संकल्प यात्रा?

  • 17 अगस्त से बीजेपी निकालेगी संकल्प यात्रा
  • कुल 7 चरणों में संकल्प यात्रा पूरी की जाएगी
  • यात्रा बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में होगी
  • सभी 81 विधानसभा में जनसभा आयोजित होगी
  • 10 अक्टूबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में खत्म होगी यात्रा 

JMM और कांग्रेस ने साधा निशाना

वहीं, BJP के संकल्प यात्रा पर सियासत शुरू हो गई है. JMM के मनोज पांडेय ने इसे लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि बाबूलाल किस बात का संकल्प ले रहे हैं. ये बहुत बड़ा सवाल है. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता ने इसे चेहरा चमकाने की राजनीति करार दिया है. 

HIGHLIGHTS

  • प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की अहम बैठक
  • बैठक में संकल्प यात्रा को लेकर हुई चर्चा
  • 17 अगस्त से बीजेपी निकालेगी संकल्प यात्रा
  • बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने यात्रा की जानकारी दी

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand politics jharkhand-news Jharkhand BJP BJP Sankalp Yatra
      
Advertisment