logo-image

डुमरी का रण: 2024 से पहले पार्टियों का लिटमस टेस्ट, यशोदा Vs बेबी देवी, कौन मारेगा बाजी?

डुमरी के चुनावी रण का शंखनाद हो चुका है. तारीखों के ऐलान के बाद अब NDA ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है.

Updated on: 14 Aug 2023, 11:39 AM

highlights

  • डुमरी में AJSU की प्रत्याशी यशोदा महतो
  • 17 अगस्त को यशोदा देवी करेंगी नामांकन
  • डुमरी के चुनावी रण में कौन मारेगा बाजी?

Dumri:

डुमरी के चुनावी रण का शंखनाद हो चुका है. तारीखों के ऐलान के बाद अब NDA ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. जहां उपचुनाव के लिए NDA से आजसू की उम्मीदवार यशोदा महतो को चुनावी रण में उतारा जाएगा तो दूसरी ओर JMM की ओर से मंत्री बेबी देवी अपनी पारंपरिक सीट को बचाने की कोशिश करेंगी. 17 अगस्त को यशोदा देवी नामांकन दाखिल करेगी. एनडीए उम्मीदवार की घोषणा से पहले बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में एक बैठक हुई. बैठक में बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो समेत कई दिग्गज शामिल हुए. बैठक में सभी ने यशोदा महतो के नाम पर मुहर लगाया.

यशोदा महतो के बारे में जानिए

  • लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं यशोदा महतो
  • स्व. दामोदर महतो की पत्नी हैं यशोदा महतो
  • AJSU के केंद्रीय सचिव थे दामोदर महतो
  • साल 2019 में चुनाव लड़ चुकी हैं यशोदा महतो
  • डुमरी विधानसभा से यशोदा महतो ने लड़ा था चुनाव
  • जगरनाथ महतो से यशोदा महतो को मिली थी हार
  • 34 हजार से ज्यादा वोटों से यशोदा महतो को मिली थी हार
  • यशोदा महतो को मिले थे कुल 36 हजार 840 वोट

ये भी पढ़ें-गुमला में चिकित्सकों की कमी से परेशानी, आदिवासियों के स्वास्थ्य पर नहीं दिया जा रहा ध्यान!

जहां NDA ने आजसू की उम्मीदवार को चुनावी रण में उतारा है तो वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष की ओर से दिवंगत नेता जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी JMM की पारंपरिक सीट को बचाने की कोशिश करेंगी. 

बेबी देवी के बारे में जानिए

  • दिवंगत नेता जगरनाथ महतो की पत्नी हैं
  • उनका जन्म धनबाद के गोमो में किसान परिवार में हुआ
  • बेबी देवी के दो भाई और एक बहन है
  • बेबी देवी राजनीति से हमेशा दूर रहीं

2024 से पहले पार्टियों का लिटमस टेस्ट!

डुमरी के चुनावी रण के लिए NDA और महागठबंधन सरकार ने अपने-अपने उम्मीदवारों को उतार दिया है, लेकिन सवाल उठता है कि डुमरी के रण में बाजी कौन मारेगा. दरअसल डुमरी की 90 फीसदी आबादी ग्रामीण है. 10 फीसदी आबादी शहरी इलाकों में रहती है. विधानसभा सीट में 10.97% आबादी अनुसूचित जाति की है. 10.68% अनुसूचित जनजाति की आबादी है. डुमरी विधानसभा को JMM का गढ़ माना जाता है. दिवंगत नेता जगरनाथ महतो लगातार 4 बार विधायक रहे. डुमरी का चुनावी इतिहास देखें तो यहां JMM की हमेशा से पकड़ अच्छी रही है, लेकिन रामगढ़ उप चुनाव में जीत का स्वाद चख चुकी NDA इस चुनाव को भी जीतने की पूरी कोशिश करेगी. हालांकि किसकी कोशिश रंग लाएगी ये तो चुनावी नतीजें ही बताएंगे.

रिपोर्ट : सूरज कुमार