Jharkhand: झारखंड में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, तीन उग्रवादी ढेर, इनमें से दो कमांडर थे

Jharkhand: झारखंड जेजेएमपी और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन उग्रवादियों को ढेर कर दिया है.

Jharkhand: झारखंड जेजेएमपी और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन उग्रवादियों को ढेर कर दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
border File

File Photo Photograph: (ANI)

झारखंड के जंगलों में झारखंड जनमुक्ति परिषद यानी जेजेएमपी और पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने तीन उग्रवादियों को ढेर कर दिया है. दो सब जोनल कमांडरों की भी मौत हुई है. मृतकों की पहचान हो गई है. एक का नाम- लालू लोहरा, दूसरे का नाम- छोटू उरांव और तीसरे का नाम- सुजीत उरांव है. 

Advertisment

अब जानें तीनों मृतकों के बारे में

लालू जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर था. पुलिस ने उसके पास से एके-47 बरामद की है. पांच लाख का इनाम भी उसके ऊपर घोषित था. छोटू उराव भी सब जोनल कमांडर था. वह भी पांच लाख रुपये का इनामी था. तीसरा जेजेपीसी का कैडर था. तीनों लंबे वक्त से तीनों क्षेत्र में एक्टिव थे. तीन ने कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया है. 

झारखंड की ये खबर भी पढ़ें- Jharkhand: दिल्ली पुलिस ने झारखंड ATS और रांची पुलिस के साथ दो आंतकियों को पकड़ा, ISIS से जुड़े होने की आशंका

पुलिस ने जंगल को सील कर दिया था 

गुमला जिले के एसपी हासिल बिन जमां के नेतृत्व में पुलिस बल और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया. पूरे अभियान की कमान खुद एसपी ने ही संभाली. पुलिस ने जंगलों को चारों ओर से घेर लिया और सील कर दिया. गांव के रास्ते का आवागमन भी पूर्ण रूप से रोक दिया गया. आवागमन पूरी तरह गांव के रास्तों पर प्रतिबंधित कर दिया गया. ग्रामीणों से अपील की गई है कि घर में ही रहे और सतर्क रहें. 

झारखंड की ये खबर भी पढ़ें- Jharkhand Encounter: झारखंड के चाईबासा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 लाख का इनामी नक्सली ढेर

आसपास के गांव में फैल गई थी दहशत

मुठभेड़ की खबर से आसपास के गावों में दहशत फैल गई है. इस इलाके में लंबे वक्त से रंगदारी, हथियारबंदी सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा थे. बता दें, गुमला जिले का ये क्षेत्र पहले भाकपा का गढ़ माना जाता था. माओवादियों के कमजोर होने के बाद जेजेएमपी ने अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी है. कई बार दोनों सगंठनों के बीच, वर्चस्व की लड़ाई भी देखने को मिलती है.  

झारखंड की ये खबर भी पढ़ें- Jharkhand: ‘किसानों की आवाज न उठा पाएं, इस वजह से चंपाई सोरेन को किया गया हाउस अरेस्ट’, गठबंधन सरकार पर BJP का निशाना

Jharkhand
Advertisment