Jharkhand News: ED की रडार पर क्यों हैं BJP नेता सूर्या हांसदा? भेजा समन

ईडी ने बीजेपी नेता सूर्या हांसदा और गवाह विजय हांसदा को समन भेजा है. अवैध खनन केस में विष्णु यादव और पवितर यादव को भी समन जारी किया गया है.

ईडी ने बीजेपी नेता सूर्या हांसदा और गवाह विजय हांसदा को समन भेजा है. अवैध खनन केस में विष्णु यादव और पवितर यादव को भी समन जारी किया गया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
ed

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

ईडी ने बीजेपी नेता सूर्या हांसदा और गवाह विजय हांसदा को समन भेजा है. अवैध खनन केस में विष्णु यादव और पवितर यादव को भी समन जारी किया गया है. जिले में सौ करोड़ के अवैध खनन मामले में समन जारी किया गया है. दरअसल, ईडी को जानकारी मिली है कि सूर्या हांसदा ईडी के केस को प्रभावित कर रहा है. एजेंसी को सूचना मिली है कि केस के गवाह विजय हांसदा को बीजेपी नेता सूर्या हांसदा ने ही मुकरने के लिए प्रभावित किया. बदले में पैसे के लेन देन की जानकारी भी ईडी को मिली है. बताया जाता है कि इंडी के पक्ष में गवाही देने के लिए विजय हांसदा ने एक दूसरे गवाह मुंगेरीलाल यादव से भी 90 लाख देने की बात की थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को बताया आदिवासियों का विरोधी, ये बड़े कारण का दिया हवाला

ED की रडार पर क्यों हैं BJP नेता सूर्या हांसदा?

  • साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन और उससे जुड़े मनी लाउंड्रिंग का मामला
  • ईडी को जानकारी मिली कि सूर्या हांसदा ED के केस को कर रहे हैं प्रभावित 
  • केस के अहम गवाह विजय हांसदा को भी कर रहे प्रभावित
  • गवाही से मुकरने के लिए सूर्या हांसदा कर रहे प्रभावित
  • बदले में पैसे की लेन-देन की जानकारी भी ED को मिली
  • विजय हांसदा ने की थी एक दूसरे गवाह मुंगेरी यादव से 90 लाख रु. की डिमांड
  • ED को मिले केस से जुड़े डिजिटल साक्ष्य
  • विजय हांसदा की भूमिका पर उठ रहे सवाल
  • ED कोर्ट के समन पर उपस्थित न होने पर उठ रहे सवाल
  • विष्णु यादव और पवितर यादव भी ED के संदेह के घेरे में
  • दोनों के यहां पूर्व में ED ने जुलाई 2022 में छापेमारी की थी
  • दोनों पर पूर्व में विजय हांसदा ने ही लगाया था आरोप
  • नींबू पहाड़ी में अवैध खनन करने का लगाया था आरोप

HIGHLIGHTS

  • ED की रडार पर BJP नेता सूर्या हांसदा और विजय हांसदा
  • एक हजार करोड़ के अवैध खनन और मनी लांड्रिंग का मामला
  • केस प्रभावित करने का आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

BJP ed jharkhand-news Surya Hansda
Advertisment