Jharkhand News: सोरेन सरकार का साल 2026 का व‍िजन, इको-टूरिज्म पर होगा फोकस

Jharkhand News: नया साल आने में बस कुछ ही समय बचा है और इसे लेकर लोग अपना प्‍लान बना रहे हैं. झारखंड सरकार भी नए साल में कुछ नया करने जा रही है.

Jharkhand News: नया साल आने में बस कुछ ही समय बचा है और इसे लेकर लोग अपना प्‍लान बना रहे हैं. झारखंड सरकार भी नए साल में कुछ नया करने जा रही है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
CM Hemant Soren on Right to Service Week

CM Hemant Soren

Jharkhand News: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार नए साल पर कुछ हटकर करने जा रही है. वर्ष 2026 में मुख्यमंत्री सोरेन का फोकस इको-टूर‍िज्म पर है.  इको-टूरिज्म का विस्तार,  पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय समुदायों को रोजगार और आय के नए अवसर प्रदान करना भी उनके फोकस में शाम‍िल है. 

Advertisment

झारखंड सरकार के 'एक्‍स' अकाउंट पर ल‍िखा है, 'वर्ष 2026 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का फोकस: इको-टूरिज्म का विस्तार,  पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय समुदायों को रोजगार और आय के नए अवसर प्रदान करना…"

साल 2025 में बायोडायवर्स‍िटी पार्कों के व‍िकास पर रहा फोकस 

बता दें क‍ि साल 2025 में सोरेन सरकार के अंतर्गत व‍न व‍िभाग का सबसे बड़ा फोकस  बायोडायवर्स‍िटी पार्कों के व‍िकास पर रहा है. राज्‍य सरकार ने जैव व‍िव‍िधता पार्कों को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ श‍िक्षा और पर्यटन की द‍िशा में ठोस कदम उठाए हैं. रांची बायोडायवर्स‍िटी पार्क को राष्‍ट्रीय स्‍तर के उत्‍कृष्‍ट पार्कों की श्रेणी में लाने के ल‍िए व‍िस्‍तृत व‍िकास योजना बनाई गई है. इसके ल‍िए व‍ित्‍तीय वर्ष 2025-26 में योजना और कैम्‍पा मद के तहत करीब एक हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा का प्रावधान क‍िया गया. 

इस तरह रहने वाला है साल 2026 

अब इसी काम को आगे बढ़ाते हुए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का मुख्‍य फोकस इको-टूर‍िज्‍म के व‍िस्‍तार पर रहने वाला है. इस साल सरकार का लक्ष्‍य है क‍ि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्‍थानीय समुदायों को रोजगार और आय के नए अवसर म‍िलें. स्‍थानीय युवाओं को गाइड, होम स्‍टे, हस्‍तश‍िल्‍प और सेवा क्षेत्रों से जोड़ा जाएगा ताक‍ि 'हर‍ियाली से रोजगार' का सपना साकार हो. 


Jharkhand News: खुद का ब‍िजनेस स्‍टार्ट करने के ल‍िए वरदान साब‍ित हो रही मुख्‍यमंत्री रोजगार सृजन योजना

Jharkhand News
Advertisment