Jharkhand News: आदित्यपुर में होगा एमएसएमई डिफेंस कॉन्क्लेव 2026, रक्षा क्षेत्र से जुड़ेंगे स्थानीय उद्योग

Jharkhand News: आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए 16-17 जनवरी 2026 को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में एमएसएमई डिफेंस कॉन्क्लेव आयोजित होगा. इसमें रक्षा क्षेत्र से जुड़ने के अवसरों पर चर्चा की जाएगी.

Jharkhand News: आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए 16-17 जनवरी 2026 को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में एमएसएमई डिफेंस कॉन्क्लेव आयोजित होगा. इसमें रक्षा क्षेत्र से जुड़ने के अवसरों पर चर्चा की जाएगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
MSME-defence-conclave-2025

Jharkhand News: आत्मनिर्भर भारत अभियान को और सशक्त बनाने तथा स्थानीय एमएसएमई उद्योगों को रक्षा क्षेत्र से जोड़ने के उद्देश्य से एमएसएमई डिफेंस कॉन्क्लेव-2026 का आयोजन 16 और 17 जनवरी को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में किया जाएगा. इसकी जानकारी सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में आयोजित प्रेस वार्ता में चैम्बर अध्यक्ष मानव केडिया ने दी.

Advertisment

मानव केडिया ने दी ये जानकारी

मानव केडिया ने बताया कि इस कॉन्क्लेव का आयोजन सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) और भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. इसमें लघु उद्योग भारती, बीईएमएल सहित कई अन्य औद्योगिक और व्यावसायिक संस्थाएं सहयोगी के रूप में भाग लेंगी. कॉन्क्लेव का उद्घाटन 16 जनवरी को देश के रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे. इस अवसर पर रिटायर्ड एयर चीफ मार्शल अरूप राहा और रक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे.

आयोजन का मुख्य उद्देश्य

एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के एमएसएमई उद्योगों को रक्षा क्षेत्र में नए अवसर उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि देशभर में लगभग 17 हजार एमएसएमई इकाइयां रक्षा क्षेत्र से जुड़ी हैं, लेकिन जमशेदपुर और कोल्हान क्षेत्र की भागीदारी अब तक बहुत कम रही है. इस कॉन्क्लेव से स्थानीय उद्यमियों को यह समझने का मौका मिलेगा कि वे रक्षा क्षेत्र के लिए किस प्रकार के उत्पाद बना सकते हैं.

झारखंड का पहला डिफेंस कॉन्क्लेव

भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव केका शर्मा ने कहा कि रक्षा मंत्रालय लगातार एमएसएमई और निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित कर रहा है. कई राज्यों में इस तरह के आयोजन हो चुके हैं और अब जमशेदपुर की औद्योगिक क्षमता को देखते हुए यहां यह कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है. कॉन्क्लेव में प्रदर्शनी, सेमिनार और वर्कशॉप का आयोजन होगा, जिसमें आर्मी, नेवी और एयरफोर्स से जुड़े विशेषज्ञ उद्यमियों को मार्गदर्शन देंगे. भारत चैंबर के सचिव अविक राय ने बताया कि यह झारखंड का पहला राज्य स्तरीय डिफेंस कॉन्क्लेव होगा, जो एमएसएमई उद्यमियों के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगा.

यह भी पढ़ें-Jharkhand Municipal Elections: झारखंड में फरवरी-मार्च में होंगे नगर निकाय चुनाव, तैयारियां तेज

Jharkhand News
Advertisment