Jharkhand News: 2026 की पहली तिमाही में झारखंड में कई बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं होंगी आयोजित, जेपीएससी और जेएसएससी ने तेज की तैयारी

Jharkhand News: वर्ष 2026 की पहली तिमाही में झारखंड में जेपीएससी और जेएसएससी द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होंगी. आयोगों ने तैयारियां तेज कर दी हैं और कुछ परीक्षाओं की संभावित तिथियां भी घोषित की गई हैं.

Jharkhand News: वर्ष 2026 की पहली तिमाही में झारखंड में जेपीएससी और जेएसएससी द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होंगी. आयोगों ने तैयारियां तेज कर दी हैं और कुछ परीक्षाओं की संभावित तिथियां भी घोषित की गई हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Competitive Exam

Jharkhand News: वर्ष 2026 की पहली तिमाही झारखंड के प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है. इस अवधि में आधा दर्जन से अधिक प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने इन परीक्षाओं के लिए पहले ही आवेदन आमंत्रित कर लिए हैं और अब इनके आयोजन की तैयारी तेज कर दी गई है.

Advertisment

परीक्षा की संभावित तिथियों की हुई घोषणा

बता दें कि जेपीएससी ने अपनी पांच प्रतियोगी परीक्षाओं की संभावित तिथियां भी घोषित कर दी हैं, जो जनवरी से मार्च 2026 के बीच आयोजित होंगी. आयोग के अनुसार, छठी सीमित उपसमाहर्ता प्रतियोगिता परीक्षा 10 और 11 जनवरी को हो सकती है. इसके बाद वन क्षेत्र पदाधिकारी नियुक्ति की मुख्य परीक्षा 22 से 24 जनवरी के बीच संभावित है. वहीं, सहायक वन संरक्षक नियुक्ति की मुख्य परीक्षा छह से नौ फरवरी तक आयोजित की जा सकती है.

इसके अलावा, प्रोजेक्ट मैनेजर नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 21 और 22 फरवरी को होने की संभावना है. जेपीएससी की लंबित परीक्षाओं में आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति परीक्षा भी अहम है. इनमें होम्योपैथी चिकित्सा पदाधिकारी नियुक्ति परीक्षा पांच से सात मार्च के बीच आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है. आयोग जल्द ही यूनानी और आयुर्वेद चिकित्सा पदाधिकारी नियुक्ति परीक्षा की तिथि भी घोषित कर सकता है.

साथ ही, जेपीएससी वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उन परीक्षाओं के परिणाम भी जारी करेगा, जो पहले आयोजित हो चुकी हैं या जिनका साक्षात्कार चरण पूरा हो चुका है. इनमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी नियुक्ति परीक्षाएं शामिल हैं.

जेएसएससी की परीक्षाएं

वहीं, जेएसएससी द्वारा झारखंड माध्यमिक सहायक आचार्य नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा जनवरी के मध्य में आयोजित की जाएगी. हालांकि, अभी इसकी अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है. इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में 1,373 माध्यमिक सहायक आचार्यों की नियुक्ति की जाएगी.

इसके अलावा, राज्य की जेलों में पारा चिकित्सा कर्मियों के 51 पदों पर नियुक्ति के लिए आठ जनवरी से सात फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, हालांकि पहली तिमाही में इस परीक्षा के आयोजन की संभावना कम बताई जा रही है.

ये दो परीक्षाएं भी होंगी आयोजित

नए साल की पहली तिमाही में दो महत्वपूर्ण पात्रता परीक्षाएं भी आयोजित की जा सकती हैं. इनमें कॉलेज और विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक नियुक्ति के लिए झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) तथा स्कूल शिक्षकों के लिए झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) शामिल हैं. जेट की आवेदन प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जबकि जेटेट का आयोजन नियमावली बनने के बाद शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: सदर अस्पताल रांची के जीर्णोद्धार को मिली मंजूरी, 1.06 करोड़ से मजबूत होंगी सुविधाएं

Jharkhand News
Advertisment