Jharkhand News: सदर अस्पताल रांची के जीर्णोद्धार को मिली मंजूरी, 1.06 करोड़ से मजबूत होंगी सुविधाएं

Jharkhand News: राज्य सरकार ने सदर अस्पताल, रांची के भवनों के जीर्णोद्धार और बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 1.06 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं मिल सकेंगी.

Jharkhand News: राज्य सरकार ने सदर अस्पताल, रांची के भवनों के जीर्णोद्धार और बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 1.06 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं मिल सकेंगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
hemant soren cabinet

Jharkhand News:झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना के तहत सदर अस्पताल, रांची के विभिन्न भवनों के जीर्णोद्धार और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 1 करोड़ 6 लाख 92 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया है. इस फैसले से अस्पताल के ढांचे को मजबूत करने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.

Advertisment

अस्पताल में कराए जाएंगे ये काम

स्वीकृत योजना के अंतर्गत सदर अस्पताल परिसर में तीन प्रमुख कार्य कराए जाएंगे. पहला कार्य अस्पताल परिसर में स्थित ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) भवन का नवीनीकरण है. इस भवन के जीर्णोद्धार पर 37 लाख 75 हजार 400 रुपये खर्च किए जाएंगे. नवीनीकरण के बाद टीबी मरीजों को इलाज के दौरान बेहतर वातावरण और सुविधाएं मिल सकेंगी.

दूसरा महत्वपूर्ण कार्य अस्पताल की बाउंड्री वॉल का नवीनीकरण है. इस पर 24 लाख 59 हजार 700 रुपये की राशि खर्च होगी. बाउंड्री वॉल के मजबूत होने से अस्पताल परिसर की सुरक्षा बढ़ेगी और अव्यवस्था पर भी रोक लगेगी.

तीसरे कार्य के तहत ब्लड बैंक परिसर में मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए प्रतीक्षालय (वेटिंग रूम) और कार शेड का निर्माण कराया जाएगा. इस मद पर 44 लाख 56 हजार 900 रुपये खर्च किए जाएंगे. इससे ब्लड बैंक आने वाले लोगों को बैठने और वाहनों को सुरक्षित रखने की बेहतर व्यवस्था मिल सकेगी.

स्वास्थ्य विभाग ने दी ये जानकारी

स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि इस योजना के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को दी गई है. निर्माण कार्य शुरू करने से पहले तकनीकी स्वीकृति ली जाएगी और सभी कार्य ई-निविदा प्रक्रिया के माध्यम से कराए जाएंगे. इससे पारदर्शिता बनी रहेगी.

योजना की निगरानी और पर्यवेक्षण संबंधित अभियंताओं द्वारा किया जाएगा. विभाग ने निर्देश दिया है कि कार्य की प्रगति रिपोर्ट हर महीने की 10 तारीख तक अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी. साथ ही गुणवत्ता नियंत्रण, वित्तीय नियमों और झारखंड वित्तीय नियमावली का सख्ती से पालन किया जाएगा. इस स्वीकृति के बाद उम्मीद है कि सदर अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी और अस्पताल की कार्यक्षमता में भी सुधार होगा.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड सरकार ने गिग वर्कर्स को दी बड़ी सौगात, सुरक्षा और न्यूनतम मजदूरी का कानून लागू

Jharkhand News
Advertisment