Jharkhand Weather News: मौसम की मार से अन्नदाता लाचार, कहीं हो रही बारिश तो कहीं सुखाड़

झारखंड की जनता मौसम की मार से परेशान है. जहां कहीं-कहीं तो बारिश हो रही है, लेकिन कुछ जिलों में सुखाड़ जैसे हालात बन गए हैं जिसके चलते धान की फसल पर संकट मंडराने लगा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
rain news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड की जनता मौसम की मार से परेशान है. जहां कहीं-कहीं तो बारिश हो रही है, लेकिन कुछ जिलों में सुखाड़ जैसे हालात बन गए हैं जिसके चलते धान की फसल पर संकट मंडराने लगा है. प्रदेश में इस बार जितनी बारिश होनी चाहिए उससे लगभग 40% तक कम बारिश हुई है. ऐसे में किसानों को भी फसल खराब होने का डर सताने लगा है. झारखंड में अब तक खेती के लिहाज से अच्छी बारिश हुई नहीं है. पूरे झारखंड में अब तक लगभग 40% कम बारिश हुई है. इंद्र देव की नाराजगी का असर सीधा खेतों पर दिखाई देने लगा है और पूरा झारखंड एक बार फिर सुखाड़ की चपेट में जाता दिख रहा है. धान का बिचड़ा खेत में बुआई की राह देख रहा है.

Advertisment

इन जिलों में बारिश की संभावना

हालांकि झारखंड के किसानों का इंतजार अब खत्म होता दिख रहा है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है. यानी झारखंड में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, चतरा, हजारीबाग, रांची, खूंटी और सरायकेला में अच्छी बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें- जमशेदपुर पहुंचे रघुवर दास, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर दिखा उत्साह

किसानों को सता रहा फसल खराब होने का डर

प्रदेश के कुछ जिलों में तो बारिश शुरू भी हो गई है, लेकिन कुछ जिले अभी भी बारिश की राह देख रहे हैं. अगर इन जिलों में बारिश नहीं हुई तो इस साल भी झारखंड सुखाड़ से जूझ सकता है. राज्य सरकार अभी से आकलन में जुट गई है. हालांकि किसानों के साथ ही शासन प्रशासन भी उम्मीद में है कि 15 अगस्त तक अच्छी बारिश हो. क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है कि तो झारखंड सूखे की चपेट में आ जाएगा.

रिपोर्ट : कुमार चन्दन

HIGHLIGHTS

  • मौसम की मार... अन्नदाता लाचार
  • कहीं हो रही बारिश... कहीं सुखाड़
  • धान की फसल पर संकट 
  • किसानों को सता रहा फसल खराब होने का डर

Source : News State Bihar Jharkhand

Drought Rain in Jharkhand Jharkhand Weather News jharkhand-news
      
Advertisment