Politics: जमशेदपुर पहुंचे रघुवर दास, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर दिखा उत्साह

जमशेदपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को पार्टी द्वारा फिर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने पर पहली बार जमशेदपुर पहुंचे.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
raghubar das

जमशेदपुर पहुंचे रघुवर दास( Photo Credit : फाइल फोटो)

जमशेदपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को पार्टी द्वारा फिर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने पर पहली बार जमशेदपुर पहुंचे. जिसके बाद जमशेदपुर के पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. आपको बता दें कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एनएच 33 स्थित पारडीह काली मंदिर से लेकर पूरे मानगो, साकची और एग्रिको स्थित उनके आवास तक जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला. इस मौके पर रघुवर दास ने पार्टी के शिर्ष नेताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि पार्टी एक बार फिर एक मजदूर को राष्ट्र का नेतृत्व करने का मौका दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बेहतर शिक्षा के दावे खोखले, स्कूल का दरवाजा-खिड़की ले उड़े चोर

जमशेदपुर पहुंचे रघुवर दास

अब पार्टी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दिखाए गए रास्ते पर चल कर जो लक्ष्य है कि देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाए पहुंचे, उस पर कार्य करना है. ताकि आगे आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कार्य करना है. लोकसभा में झारखंड के 14 सीटों पर बीजेपी का परचम लहराया जा सके. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा का भी आभार जताया कि उन पर भरोसा कर फिर से एक बार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर उत्साह

वहीं, पार्टी के जमशेदपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और पार्टी के महामंत्री कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि आने वाले समय में एक बार फिर पार्टी कार्यकर्ता जोश से काम करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम पार्टी द्वारा किया गया है. आने वाले समय मे पार्टी नेता और कार्यकर्ता पार्टी का काम करते हुए पार्टी को मजबूती से लेकर झारखंड में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और एक बार फिर झारखंड में पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगी.

HIGHLIGHTS

  • जमशेदपुर पहुंचे रघुवर दास 
  • पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
  • बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर उत्साह

Source : News State Bihar Jharkhand

Jharkhand Politics latest Update jharkhand local news hindi news update jharkhand latest news Jamshedpur News
      
Advertisment