Jharkhand News: तारा शाहदेव मामले में फैसला आज, जानिए CBI जांच में क्या मिला?

पूर्व नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामले में कोर्ट आज बड़ा फैसला सुनाएगा. आपको बता दें कि आज मामले में आरोपी रंजीत सिंह कोहली की सजा पर सुनवाई होगी.

author-image
Jatin Madan
New Update
Tara Shahdeo Love Jihad Case

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

पूर्व नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामले में कोर्ट आज बड़ा फैसला सुनाएगा. आपको बता दें कि आज मामले में आरोपी रंजीत सिंह कोहली की सजा पर सुनवाई होगी. जिसके बाद कोर्ट सजा का ऐलान कर सकता है. सीबीआई कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई. इससे पहले 30 सितंबर को ही कोर्ट ने 3 आरोपियों को मामले में दोषी ठहराया था. साथ ही जमानत पर चल रहे तीनों को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया था. अदालत ने तीनों को आपराधिक साजिश रचने के साथ उत्पीड़न की घटना को अंजाम देने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने एवं यह जानते हुए कि यह शादी विधि सम्मत नहीं है, फिर भी शादी का गलत तरीके से आयोजन करने की धारा में दोषी ठहराया गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime: सिरफिरे आशिक ने ली प्रेमिका की जान, घर में घुसकर दिया हत्या को अंजाम

क्या है तारा शाहदेव मामला?

  • जबरन धर्म परिवर्तन और उत्पीड़न का मामला
  • 2014 में हुई थी रंजीत कोहली और तारा शाहदेव की शादी
  • शादी के बाद से ही होने लगी थी मारपीट-उत्पीड़न की घटनाएं
  • आरोपी रंजीत सिंह कोहली पर धर्म परिवर्तन का आरोप
  • आरोपी रंजीत सिंह कोहली का असली नाम रकीबुल हसन था
  • 30 सितंबर को CBI कोर्ट ने 3 आरोपियों को ठहराया दोषी
  • HC के आदेश पर CBI ने इस केस को किया था टेक ओवर
  • लगभग आठ साल चली मामले की सुनवाई
  • CBI की टीम 2015 से ही मामले की कर रही थी जांच

यह भी पढ़ें : Bihar News: 14 दिनों बाद नगर निगम कर्मचारियों का हड़ताल खत्म, सरकार के आश्वासन के बाद काम पर लौटे

CBI जांच में क्या मिला?

  • साजिशन जबरन धर्म परिवर्तन करने का दोषी.
  • आरोपी ने धोखे में रखकर और झूठ बोलकर की शादी.
  • शादी के बाद मारपीट, कुत्ता से कटवाने का आरोप मिला सही.
  • अभियोजक ने 26 गवाहों का दर्ज कराया था बयान.
  • बयान के आधार पर अभियुक्तों को पाया गया दोषी.

HIGHLIGHTS

  • पूर्व नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामले में बड़ा फैसला आज
  • आरोपी रंजीत सिंह कोहली की सजा पर सुनवाई
  • सुनवाई के बाद कोर्ट कर सकता है सजा का ऐलान 

Source : News State Bihar Jharkhand

Ranjeet Singh Kohli bihar-jharkhand-news Ranchi News tara shahdeo love jihad case jharkhand-news
      
Advertisment