Crime: सिरफिरे आशिक ने ली प्रेमिका की जान, घर में घुसकर दिया हत्या को अंजाम

साहिबगंज जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र पर स्थित महादेवगंज में आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक सिरफिरे आशिक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
murder crime

सिरफिरे आशिक ने ली प्रेमिका की जान( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

साहिबगंज जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र पर स्थित महादेवगंज में आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक सिरफिरे आशिक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. प्रेमिका इंदु ने शादी करने से इनकार किया, तो सिरफिरे प्रेमी ने तेज धार चाकू से गोदकर प्रेमिका की हत्या कर दी. चाकू मारने की आवाज सुनकर अपनी बहन को बचाने आए भाई को भी आरोपी ने लहूलुहान कर दिया. जिसने भी घटनास्थल पर पहुंचकर इस खौफ़नाक मंजर व तस्वीर को देखा या फिर सुना उसके होश उड़ गए. दिल दहला देने वाले वारदात को अंजाम देकर प्रेमी घटनास्थल से फरार हो गया. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है. पीड़ित परिजनों के द्वारा जिले के एसपी से आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- सीएम सोरेन आज ED दफ्तर में नहीं होंगे पेश, जानिए वजह

सिरफिरे आशिक ने ली युवती की जान

वारदात के दौरान बहन की चीखती आवाज सुनकर जब भाई उसे बचाने आया तो आरोपी ने उसपर भी जानलेवा हमला कर दिया. इससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने इंदु कुमारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद मृतिका इंदु के दोनों भाई ललन यादव व बबन यादव को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. स्वजन दोनों को गया-हावड़ा ट्रेन से लेकर भागलपुर रवाना हो गए हैं. ललन यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, घायल के भाई के बयान दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.

घर में घुसकर दिया हत्या को अंजाम

फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना सामने आने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर उसके घर व आसपास के कई ठिकानें पर छापेमारी कर चुकी है. फिलहाल आरोपी का कुछ पता नहीं चल पाया है. फिलहाल इंदु कुमारी के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम के द्वारा कराया जा रहा है. वहीं, एक तरफा प्‍यार को लेकर विवाद हुआ था. पोस्टमार्टम के बाद मृतिका के शव को स्वजनों को सौंप दिया गया है. 

HIGHLIGHTS

  • सिरफिरे आशिक ने ली युवती की जान
  • घर में घुसकर दिया हत्या को अंजाम
  • शादी से इंकार करना पड़ा प्रेमिका को महंगा

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand local news jharkhand latest news Sahibganj crime Sahibganj NEWS Crime news
      
Advertisment