Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अनुष्का कुमारी को किया सम्मानित, मदद देने का दिया आश्वासन

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता अनुष्का कुमारी को सम्मानित किया. उन्होंने सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग और गांव में खेल मैदान बनाने का आश्वासन दिया.

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता अनुष्का कुमारी को सम्मानित किया. उन्होंने सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग और गांव में खेल मैदान बनाने का आश्वासन दिया.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Hemant-soren-meet-anushka-kumari

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार (4 जनवरी) को झारखंड की उभरती हुई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अनुष्का कुमारी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अनुष्का को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि नया साल अनुष्का के लिए और भी बेहतर साबित हो और वह अपने खेल के दम पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में नई ऊंचाइयों को छुए.

Advertisment

सीएम ने भेंट की स्पोर्ट्स किट

मुख्यमंत्री ने अनुष्का को सम्मानित करते हुए स्पोर्ट्स किट भी प्रदान की. उन्होंने कहा कि अनुष्का जैसे खिलाड़ियों से पूरे राज्य को गर्व है और सरकार उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव सहयोग देगी. मुख्यमंत्री ने अनुष्का को निश्चिंत होकर अपने खेल पर ध्यान देने की सलाह दी और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उसकी हर जरूरत में साथ खड़ी है.

झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं- सीएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. सरकार इन प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है. राज्य में बेहतर खेल माहौल तैयार करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं, ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें.

गांव में बनेगा खेल मैदान, परिवार को मिलेगी सरकारी मदद

मुख्यमंत्री ने रांची जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि अनुष्का के गांव, ओरमांझी प्रखंड के रुक्का में एक खेल मैदान विकसित किया जाए. साथ ही उन्होंने उप विकास आयुक्त से कहा कि अनुष्का के परिजनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि आर्थिक तंगी के कारण किसी भी खिलाड़ी की प्रतिभा दबनी नहीं चाहिए.

संघर्ष से सफलता तक का सफर

अनुष्का कुमारी आज अपनी शानदार गोल स्कोरिंग क्षमता के कारण ‘द गोल मशीन’ के नाम से जानी जाती हैं. हालांकि, उनका यह सफर आसान नहीं रहा. उनके पिता दिलेश मुंडा दिव्यांग हैं और मां दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करती हैं. कठिन परिस्थितियों के बावजूद अनुष्का ने फुटबॉल के प्रति अपने जुनून से अलग पहचान बनाई.

कम उम्र में बड़ी उपलब्धियां

आपको बता दें कि 26 दिसंबर 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अनुष्का को फुटबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया था. वह मार्च में चीन में होने वाली एशियाई अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इससे पहले भूटान में सैफ अंडर-17 टूर्नामेंट में उन्होंने सात गोल कर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था. फिलहाल अनुष्का हजारीबाग में प्रशिक्षण ले रही हैं और इस वर्ष दसवीं की परीक्षा देंगी.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: आदित्यपुर में होगा एमएसएमई डिफेंस कॉन्क्लेव 2026, रक्षा क्षेत्र से जुड़ेंगे स्थानीय उद्योग

Jharkhand News Hemant Soren
Advertisment