Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर, निवेश और सहयोग पर हुई अहम बातचीत

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ने मुलाकात की. दोनों देशों के बीच निवेश, खनन, शिक्षा और जनजातीय विकास में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई.

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ने मुलाकात की. दोनों देशों के बीच निवेश, खनन, शिक्षा और जनजातीय विकास में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई.

author-image
Deepak Kumar
New Update
jharkhand-CM-Hemant-soren

Jharkhand News:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से रविवार (14 दिसंबर) को भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ओएएम ने मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ प्रोफेसर सुशान मार्क्स (इंटरनेशनल लॉ), टॉम सैंडरफोर्ड (फर्स्ट सेक्रेटरी) और अनघा (सीनियर इकोनॉमिक रिसर्च अफसर, ऑस्ट्रेलिया कांसुलेट-जनरल, कोलकाता) भी मौजूद थीं. यह मुलाकात मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में हुई.

Advertisment

दोनों के बीच हुई अहम चर्चा

बैठक के दौरान झारखंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की गई. दोनों पक्षों ने शिक्षा, खनन, उद्योग, निवेश, तकनीक और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया. ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ऑस्ट्रेलिया आने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड अब श्रम आधारित अर्थव्यवस्था से आगे बढ़कर ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधियों को राज्य में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों, निवेश की संभावनाओं और राज्य सरकार की उद्योग एवं निवेश नीति की जानकारी दी. इस पर ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर ने सहयोग का भरोसा दिलाया और साझा प्रयासों से आगे बढ़ने की इच्छा जताई.

झारखंड और ऑस्ट्रेलिया में कई समानताएं हैं- फिलिप ग्रीन

खनन क्षेत्र पर विशेष चर्चा करते हुए फिलिप ग्रीन ने कहा कि झारखंड और ऑस्ट्रेलिया में खनन को लेकर कई समानताएं हैं. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में खान सुरक्षा और सुरक्षित खनन के लिए उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है. मुख्यमंत्री ने खनन के बाद भूमि को पुनर्विकसित कर स्थानीय समुदाय को लौटाने की ऑस्ट्रेलिया सरकार की नीति की सराहना की और कहा कि ऐसी नीति का सही तरीके से पालन होना बेहद जरूरी है.

बैठक में जनजातीय समुदायों के विकास पर भी चर्चा हुई. हाई कमिश्नर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में भी बड़ी जनजातीय आबादी है और उनके सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने इसे झारखंड के लिए प्रेरणादायक बताया और भविष्य में सहयोग की संभावनाओं पर सहमति जताई.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: कोकर पावर सब-स्टेशन अंतिम चरण में, रांची को मिलेगी 24 घंटे बिजली, तीन लाख से ज्यादा लोगों को फायदा

Jharkhand News Hemant Soren
Advertisment