/newsnation/media/media_files/2025/12/15/jharkhand-cm-hemant-soren-2025-12-15-11-26-13.jpg)
Jharkhand News:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से रविवार (14 दिसंबर) को भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ओएएम ने मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ प्रोफेसर सुशान मार्क्स (इंटरनेशनल लॉ), टॉम सैंडरफोर्ड (फर्स्ट सेक्रेटरी) और अनघा (सीनियर इकोनॉमिक रिसर्च अफसर, ऑस्ट्रेलिया कांसुलेट-जनरल, कोलकाता) भी मौजूद थीं. यह मुलाकात मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में हुई.
दोनों के बीच हुई अहम चर्चा
बैठक के दौरान झारखंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की गई. दोनों पक्षों ने शिक्षा, खनन, उद्योग, निवेश, तकनीक और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया. ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ऑस्ट्रेलिया आने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया.
आज भारत में ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर श्री फिलिप ग्रीन OAM, प्रोफेसर सुशान मार्क्स (इंटरनेशनल लॉ), श्री टॉम सैंडरफोर्ड (फर्स्ट सेक्रेटरी) एवं सुश्री अनघा से शिष्टाचार भेंट हुई।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 14, 2025
इस दौरान आपसी सहयोग और साझा हितों से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। pic.twitter.com/AWca46WyAd
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड अब श्रम आधारित अर्थव्यवस्था से आगे बढ़कर ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधियों को राज्य में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों, निवेश की संभावनाओं और राज्य सरकार की उद्योग एवं निवेश नीति की जानकारी दी. इस पर ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर ने सहयोग का भरोसा दिलाया और साझा प्रयासों से आगे बढ़ने की इच्छा जताई.
झारखंड और ऑस्ट्रेलिया में कई समानताएं हैं- फिलिप ग्रीन
खनन क्षेत्र पर विशेष चर्चा करते हुए फिलिप ग्रीन ने कहा कि झारखंड और ऑस्ट्रेलिया में खनन को लेकर कई समानताएं हैं. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में खान सुरक्षा और सुरक्षित खनन के लिए उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है. मुख्यमंत्री ने खनन के बाद भूमि को पुनर्विकसित कर स्थानीय समुदाय को लौटाने की ऑस्ट्रेलिया सरकार की नीति की सराहना की और कहा कि ऐसी नीति का सही तरीके से पालन होना बेहद जरूरी है.
बैठक में जनजातीय समुदायों के विकास पर भी चर्चा हुई. हाई कमिश्नर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में भी बड़ी जनजातीय आबादी है और उनके सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने इसे झारखंड के लिए प्रेरणादायक बताया और भविष्य में सहयोग की संभावनाओं पर सहमति जताई.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: कोकर पावर सब-स्टेशन अंतिम चरण में, रांची को मिलेगी 24 घंटे बिजली, तीन लाख से ज्यादा लोगों को फायदा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us