/newsnation/media/media_files/2025/01/07/fTZGe3GknxwD8KtPVWn3.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
Jharkhand Municipal Body Election: झारखंड में लंबे समय से अटके नगर निकाय चुनाव को लेकर अब तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य के सभी नगर निकायों में एक ही चरण में 23 फरवरी को मतदान कराया जाएगा. वोटों की गिनती 27 फरवरी को होगी. आयोग के मुताबिक मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.
कब से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
चुनाव की प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू होगी. इस दिन से उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. नामांकन की आखिरी तारीख 4 फरवरी तय की गई है. इसके बाद 5 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. उम्मीदवार 6 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. सभी प्रत्याशियों को 7 फरवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.
क्यों खास हैं चुनाव
यह नगर निकाय चुनाव इसलिए भी खास हैं क्योंकि ट्रिपल टेस्ट पूरा होने के बाद राज्य में पहली बार चुनाव कराए जा रहे हैं. दरअसल, ओबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग को स्थानीय निकायों में आरक्षण देने के लिए ट्रिपल टेस्ट जरूरी था. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण के लिए एक समर्पित आयोग का गठन किया और जिला स्तर पर सर्वे कराकर जरूरी आंकड़े जुटाए. अब इसी आधार पर चुनाव कराए जा रहे हैं.
कुल 48 नगर निकायों में हो रहे चुनाव
इस बार झारखंड में कुल 48 नगर निकायों में चुनाव होंगे. इनमें 9 नगर निगम, 20 नगर परिषद और 19 नगर पंचायत शामिल हैं. इन निकायों के चुनाव साल 2020 से ही लंबित थे. पहले कोरोना महामारी के कारण चुनाव टाल दिए गए थे. इसके बाद ओबीसी आरक्षण और ट्रिपल टेस्ट को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई, जिससे लगातार देरी होती रही. आखिरकार हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद चुनाव कराने का रास्ता साफ हुआ.
बैलेट पेपर के जरिए होगी वोटिंग
नगर निकाय चुनाव शहरी विकास के लिहाज से काफी अहम माने जाते हैं. इन चुनावों के जरिए शहरों में सफाई, पेयजल, सड़क, स्ट्रीट लाइट, नाली और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े जनप्रतिनिधियों का चयन होता है. ये प्रतिनिधि आने वाले वर्षों में शहरों की दिशा और विकास की योजना तय करते हैं. चुनाव आयोग ने यह भी साफ किया है कि इस बार मतदान इलेक्ट्रॉनिक मशीन से नहीं, बल्कि पुराने तरीके से बैलेट पेपर के जरिए कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड निकाय चुनाव पर सियासी घमासान तेज, बीजेपी ने दलीय आधार और ईवीएम से चुनाव कराने की मांग की
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us