Jharkhand Mahakumbh Special Train: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगने जा रहा है. इसे लेकर देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु और पर्यटकों में उत्साह देखा जा रहा है. यूपी की योगी सरकार महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए कोई कमी नहीं रखना चाहती है. इसके लिए योगी सरकार लगातार काम भी कर रही है. खुद सीएम योगी लगातार महाकुंभ की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
महाकुंभ को लेकर चलाई गई स्पेशल ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने महाकुंभ को देखते ही यात्रियों की यात्रा को और भी आसान बनाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर चुकी है. महाकुंभ को लेकर 13000 ट्रेनें चलाई जा रही है. झारखंड की राजधानी रांची से भी महाकुंभ को लेकर कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है. रांची से भी भारी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में जाने वाले हैं और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पांच स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें- हाय! झारखंड के किसानों की यह कैसी मजबूरी, फसलों को करना पड़ रहा है नष्ट
1.ट्रेन नंबर- 08067, इस ट्रेन का नाम रांची-टु़ंडला कुंभ मेला स्पेशल दिया गया है. जो 19 जनवरी को रांची से चलेगी.
2. ट्रेन नंबर- 08068, इसका नाम टु़ंडला- रांची कुंभ मेला स्पेशल रखा गया है. यह 20 जनवरी को प्रयागराज से वापस रांची लौटेगी.
3. ट्रेन नंबर- 07107. इसका नाम तिरुपति- बनारस कुंभ मेला स्पेशल रखा गया है. यह ट्रेन रांची से होकर गुजरेगी. यह ट्रेन 18 जनवरी को रवाना होगी.
4. ट्रेन नंबर- 07108. बनारस विजयवाड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन रांची से होकर गुजरेगी.
6. ट्रेन नंबर- 08425. भुवनेश्वर- टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन.
7. ट्रेन नंबर- 08426. टूंडला- भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन.
8. ट्रेन नंबर- 08314. इस ट्रेन का नाम टिटिलागढ़- टूंडला कुंभ मेला स्पेशल रखा गया है.
9. ट्रेन नंबर- 08313. टुंडला-टिटिलागढ़ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन रांची से होकर गुजरेगी.
10. ट्रेन नंबर- 07109. नरसापुर-बनारस कुंभ मेला स्पेशल रांची होकर जाएगी.
11. ट्रेन नंबर- 07110. बनारस- नरसापुर कुंभ मेला स्पेशल रांची से होकर गुजरेगी.
बता दें कि इस साल महाकुंभ में 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए योगी सरकार ने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. जिसके जरिए महाकुंभ पर 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी.