Jharkhand Assembly Session: 9 दिसंबर यानी सोमवार से झारखंड विधानसभा का स्पेशल सत्र शुरू हो चुका है. यह सत्र के शुरू होने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर बैठक की. इस बैठक में आगामी सत्र को लेकर चर्चा की गई.
झारखंड विधानसभा का सत्र शुरू
वहीं, 12 बजे से विधानसभा का सत्र शुरू किया गया, जिसमें सभी विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली. विधानसभा में पहली बार 20 नए विधायकों ने विधायक पद की शपथ ली. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया गया. विधानसभा का अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को बनाया गया.
रविंद्र नाथ महतो बनें विधानसभा अध्यक्ष
झारखंड विधानसभा का यह सत्र अगले चार दिनों तक चलेगा यानि कि 12 दिसंबर तक यह सत्र चलेगा. इस दौरान हेमंत सरकार 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक बजट भी सदन में पेश कर सकती है.
नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं हुआ
वहीं, विपक्ष की तरफ से अब तक नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं किया गया है. ना ही अब तक किसी भी एनडीए नेता की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया आई है.
यह भी पढ़ें- सुबह-सुबह यूपी वालों के लिए बड़ी खबर, 112 किमी लंबे ग्रीन हाईवे की मिली सौगात, जानिए रूट
पहली बार 20 नए चेहरों ने ली विधायक पद की शपथ
इस बार विधानसभा में नए निर्वाचित विधायकों में 5 महिलाएं भी शामिल है. विधानसभा में कई युवा चेहरे देखे जा रहे हैं. नई सरकार बनने के बाद सरकार विधानसभा का यह पहला सत्र है, लेकिन इसमें कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं है. अब तक विपक्ष ने नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं किया है.
हेमंत सरकार करेगी अनुपूरक बजट पेश
अब अगले दिन प्रदेश के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के अभिभाषण से सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी. अभिभाषण के बाद हेमंत सरकार विश्वास मत प्राप्त कर द्वितीय अनुपूरक बजट पेश कर सकती है.