UP Green Highway: उत्तर प्रदेश में लगातार हाईवे और नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस बीच यूपी वासियों को बड़ी सौगात मिली है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी में 112 किमी लंबे ग्रीन हाईवे की सौगात मिली है. जो कानपुर से होते हुए चार बड़े शहरों को आपस में कनेक्ट करेगा. जिसमें कानपुर, हमीरपुर, फतेहरपुर और महोबा का नाम शामिल है.
यूपी वासियों को ग्रीन हाईवे की मिली सौगात
इस हाईवे के बनने से कानपुर, लखनऊ और बलिया तक की दूरी कम हो जाएगी. यात्री काफी कम समय में लंबी दूरी तय कर पाएंगे. ना सिर्फ प्रदेश में बल्कि इस ग्रीन हाईवे के निर्माण से अन्य राज्यों में भी जाना सुगम हो जाएगा. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तक सफर और भी आसान होने वाला है.
यह भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में संभल कर चलाए गाड़ी, ये सड़कें हैं सबसे ज्यादा खतरनाक
कानपुर समेत इन चार शहरों को करेगा कनेक्ट
जानकारी के अनुसार, कानपुर सागर हाईवे से हमीरपुर तक रोजना 30 हजार से ज्यादा ट्रक गुजरते हैं. जिसकी वजह से यहां अकसर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. लगातार हो रही सड़क हादसों की वजह से इसे खूनी हाईवे भी कहा जाता है. इस ग्रीन हाईवे के निर्माण से यहां भी गाड़ियों का आना-जाना कम हो जाएगा और पुराने हाईवे का लोड कम होने से दुर्घटनाओं में भी कमी देखी जाएगी.
96 गांवों की बदल जाएगी तस्वीर
आपको बता दें कि 2021 में केंद्र सरकार ने यूपी में कानपुर-सागर नेशनल हाईवे के समानांतर रमईपुर के रिंग रोड के पास ग्रीन हाईवे बनाने की बता कही थी. आखिरकार, इस योजना पर सरकार की तरफ से मुहर लग चुकी है. जल्द ही हाईवे का काम शुरू कर दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले ने यूपी वासियों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है. इस ग्रीन हाईवे के निर्माण से यूपी के 96 गांवों और ग्रामीणों की तस्वीर भी बदल जाएगी. यहां के लोगों को ना सिर्फ रोजगार के अवसर मिलेंगे बल्कि उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा.