Jharkhand News: झारखंड सरकार ने दी बड़ी सौगात, 2026 में 34 सरकारी छुट्टियां, सोहराय पर्व पर दो दिन अवकाश

Jharkhand News: झारखंड सरकार ने साल 2026 के लिए कुल 34 सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है. सोहराय पर्व पर पहली बार दो दिन का अवकाश दिया गया है. यह निर्णय स्थानीय संस्कृति को सम्मान देने की दिशा में अहम कदम है.

Jharkhand News: झारखंड सरकार ने साल 2026 के लिए कुल 34 सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है. सोहराय पर्व पर पहली बार दो दिन का अवकाश दिया गया है. यह निर्णय स्थानीय संस्कृति को सम्मान देने की दिशा में अहम कदम है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
hemant soren ON NDA

Jharkhand News: नए साल की शुरुआत में ही झारखंड सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों को बड़ी खुशी दी है. सोमवार (8 दिसंबर) को हुई कैबिनेट बैठक में वर्ष 2026 का सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर मंजूर किया गया. बता दें कि इस कैलेंडर में कुल 34 दिन की छुट्टियां शामिल हैं, जिनमें राष्ट्रीय त्योहारों के साथ-साथ झारखंड की स्थानीय संस्कृति से जुड़े पर्व भी जोड़े गए हैं.

Advertisment

सोहराय पर दो दिन की छुट्टी

सबसे खास बात यह है कि इस बार आदिवासी समुदाय के प्रमुख पर्व सोहराय पर दो दिनों की लगातार छुट्टी घोषित की गई है. 12 और 13 जनवरी को सामान्य सोहराय और खुंटाव क्षेत्र के लिए विशेष अवकाश रहेगा. सोहराय फसल कटाई का पर्व है, जिसे आदिवासी समुदाय बड़े उत्साह से मनाता है. इस फैसले से ग्रामीण क्षेत्रों के कर्मियों को अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने का पूरा मौका मिलेगा.

21 राष्ट्रीय अवकाश और 13 अतिरिक्त छुट्टियां

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुसार, कुल 34 छुट्टियों में से 21 अवकाश राष्ट्रीय अवकाश अधिनियम (NIA Act) के तहत होंगे. इनमें गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, दीपावली, ईद, क्रिसमस जैसे सभी प्रमुख त्योहार शामिल हैं.

इसके अलावा, झारखंड सरकार ने कार्यपालिका आदेशों के तहत 13 अतिरिक्त अवकाश दिए हैं. इनमें मकर संक्रांति, महाशिवरात्रि, करमा-परब, हूल दिवस, छठ पूजा, भाई दूज आदि स्थानीय पर्व शामिल हैं, जो राज्य की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करते हैं.

बैंक के लिए अलग अवकाश

1 अप्रैल की बैंक लेखा वार्षिक बंदी की छुट्टी सिर्फ बैंकिंग सेक्टर पर लागू होगी. सरकारी कार्यालय इसके दायरे में नहीं आएंगे.

कर्मचारियों में खुशी

34 छुट्टियों वाले इस कैलेंडर से सरकारी कर्मचारियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. कई कर्मचारी मानते हैं कि इससे उन्हें परिवार के साथ समय बिताने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा.

विशेषज्ञों का कहना है कि इससे मानसिक स्वास्थ्य और स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. वहीं आलोचकों का कहना है कि छुट्टियां बढ़ने से कार्यभार प्रभावित हो सकता है. सरकार ने आश्वासन दिया है कि आवश्यक सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

कुल मिलाकर, यह निर्णय झारखंड की सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं को सम्मान देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: रांची के इन तीन बस टर्मिनलों का होगा आधुनिकीकरण, यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं

Jharkhand News Hemant Soren
Advertisment