हेमंत सोरेन ने ED को लिखा पत्र, पूछताछ के लिए दिया 31 जनवरी का वक्त

सोमवार सुबह 7 बजे ईडी की टीम पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची, लेकिन वहां हेमंत सोरेन नहीं मिले, जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उनके घर में रखे कुछ दस्तावेज को अपने साथ ले गये हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
CM Hemant Soren

हेमंत सोरेन ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Hemant Soren ED Letter: इस समय बिहार से लेकर झारखंड तक सियासी पारा गर्म है, जहां सोमवार सुबह 7 बजे ईडी की टीम पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची, लेकिन वहां हेमंत सोरेन नहीं मिले, जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उनके घर में रखे कुछ दस्तावेज को अपने साथ ले गये हैं. इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें ईडी को बताया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूछताछ के लिए ईडी को 31 जनवरी का समय दिया है.

Advertisment

आपको बता दें कि ईडी की टीम सुबह-सुबह झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित शांति निकेतन स्थित आवास पर पूछताछ के लिए पहुंची थी. इस दौरान आवास पर दिल्ली पुलिस भी मौजूद थी. झारखंड में जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम हेमंत सोरेन से पूछताछ करने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची थी, लेकिन वहां हेमंत सोरेन नहीं मिले.

यह भी पढ़ें: ED Action On Hemant Soren: दिवाली ऑफर, BMW कार और कैश जब्त करने तक, झारखंड सीएम पर ईडी ने ऐसे कसा शिकंजा

अब कहा जा रहा है कि वह रविवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर मौजूद थे, लेकिन आधी रात से वे गायब बताए जा रहे हैं, जिसके बाद उनके आवास पर मौजूद ईडी के अधिकारी जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले गए हैं. बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहां हैं, इसके बारे में अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं है. वहीं रांची और दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनके आवास के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

इसके साथ ही आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही ईडी ने 10वां समन जारी कर हेमंत सोरेन को 29 या 31 जनवरी को ईडी दफ्तर में पेश होने को कहा था. वहीं ईडी ने यह भी कहा था कि अगर वह ईडी दफ्तर नहीं आते हैं तो इस बार ईडी खुद उनके घर पूछताछ के लिए पहुंचेगी. साथ ही ईडी की टीम को हेमंत सोरेन के दिल्ली में होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ईडी की टीम उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची, लेकिन वहां हेमंत सोरेन नहीं मिले. अब इसको लेकर सवाल उठ रहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहां गए?

वहीं आपको बता दें कि ईडी अब तक हेमंत सोरेन को 10 बार समन भेज चुकी है. 10वां समन 27 जनवरी को भेजा गया था. बयान दर्ज कराने के लिए हेमंत सोरेन को 29-31 जनवरी तक का समय दिया गया था. साथ ही, हेमंत सोरेन से रांची में पूछताछ होनी थी लेकिन इस बीच वह दिल्ली स्थित अपने आवास पर चले गये. इसकी जानकारी मिलते ही ईडी की टीम पूछताछ के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची, लेकिन हेमंत सोरेन नहीं मिले.

HIGHLIGHTS

  • झारखंड CM हेमंत सोरेन ने ED को लिखा पत्र
  • पूछताछ के लिए 31 जनवरी का दिया वक्त
  • हेमंत सोरेन को ED अब तक 10 बार भेज चुकी है समन 

Source : News State Bihar Jharkhand

Jharkhand Politics Update ED Lette Jharkhand Politics latest Update ranchi News in Hindi Ranchi hindi news CM Hemant Soren on PM Modi Ranchi News ED Letter Hemant Soren cm-hemant-soren Ranchi Politics News jharkhand hindi news Hemant Soren ED Hemant Soren
      
Advertisment