Jharkhand News: सरकारी व‍िद्यालय के छात्र भी अब 'ड‍िज‍िटल युग' की ओर

Jharkhand News: झारखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पहली बार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने ICT_Championship – झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव जैसा नवाचारी और ऐतिहासिक आयोजन कराया.

Jharkhand News: झारखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पहली बार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने ICT_Championship – झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव जैसा नवाचारी और ऐतिहासिक आयोजन कराया.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
ICT Championship

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने कराई ICT_Championship Photograph: (Jharkhand CMO)

ICT Championship: बदलते समय के साथ सरकारी व‍िद्यालय के छात्र भी कदम से कदम म‍िलाकर चल सकें, इसके ल‍िए अब झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार प्रत‍िबद्ध नजर आ रही है.  आज के ड‍िज‍िटल युग में ई-श‍िक्षा का महत्‍व बढ़ गया है, इसल‍िए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने ICT_Championship – झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव जैसा नवाचारी और ऐतिहासिक आयोजन कराया. 

Advertisment

इस आयोजन को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा कदम बताया. सोरेन ने 'एक्‍स' पर ल‍िखा, "हमारे सरकारी स्कूलों के बच्चों को समय के साथ बदलते परिवेश में डिजिटल और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाया जा रहा है. आप सभी बच्चों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और जोहार." 

क्‍या है ICT_Championship 

झारखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पहली बार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने ICT_Championship – झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव जैसा नवाचारी और ऐतिहासिक आयोजन कराया.  इस प्रतियोगिता ने न केवल छात्रों को अपनी डिजिटल दक्षता, रचनात्मकता और तकनीकी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर दिया, बल्कि झारखंड के शिक्षा तंत्र में हो रहे सकारात्मक बदलावों की एक जीवंत मिसाल भी बना.

नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की परिकल्पना

सीएम हेमंत सोरेन की शिक्षा में नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की परिकल्पना आज इस आयोजन के माध्यम से साकार रूप लेती दिखी. कई चरणों से होकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता तक पहुंचे प्रतिभाशाली छात्रों ने इस प्रतियोगिता को अभूतपूर्व, प्रेरणादायक और भविष्यगामी बताते हुए इसे आधुनिक एवं तकनीक आधारित शिक्षा की दिशा में बेहतरीन कदम बताया. 

Jharkhand News: इन्फ्लुएंसर इंगेजमेंट प्रोग्राम 2025 में शाम‍िल होने का अवसर, 10 लाख तक कमाने का मौका

Advertisment