/newsnation/media/media_files/2025/11/30/jharkhand-cold-wave-relief-fund-2025-11-30-02-59-27.jpg)
सांकेतिक तस्वीर(NN)
Jharkhand News: झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए शीतलहर से निपटने हेतु एक बड़ी राहत पहल शुरू की है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में बढ़ती ठंड और उससे जनजीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को देखते हुए विभाग ने जिलों को कुल 79 लाख रुपये की राहत राशि आवंटित की है. इस राशि का उपयोग शीतलहर के दौरान राहत और बचाव कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में किया जाएगा.
इन 24 जिलों में वितरण
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह धनराशि राज्य के 24 जिलों में वितरित की गई है. रांची को सर्वाधिक 5 लाख रुपये दिए गए हैं, जबकि पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू, गिरिडीह और दुमका जैसे जिलों को 4-4 लाख रुपये मिले हैं. शेष जिलों को 3-3 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है. यह धनराशि ठंड से प्रभावित गरीब, बेघर, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए अस्थायी राहत शिविर बनाने, कंबल एवं आवश्यक सामग्री वितरित करने तथा ठंड से प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने पर खर्च होगी.
कैसे होगा भुगतान
विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस राशि के उपयोग में किसी भी प्रकार का AC बिल स्वीकार नहीं किया जाएगा, अर्थात भुगतान केवल वास्तविक व्यय के आधार पर होगा. राशि का उपयोग केवल निर्धारित मदों में ही किया जा सकता है और इसे किसी भी स्थिति में जिले के खातों में रोककर नहीं रखा जाएगा. यदि किसी जिले में राशि का उपयोग नहीं हो रहा है, तो विभाग को तुरंत इसकी सूचना देनी होगी. साथ ही ऑनलाइन एंट्री और रिपोर्टिंग अनिवार्य होगी तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेगा.
स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक निर्देश भी जारी किए
स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मीडिया से कहा कि पिछले दिनों राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर का असर बढ़ गया है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं और राहत कार्यों को गति देने के लिए जिलावार धनराशि उपलब्ध कराई गई है, ताकि आम लोगों को शीतलहर के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. मंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही है और संकट की इस परिस्थिति में लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करना उसकी प्राथमिकता है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में योजनाओं की बहार, 8 दिन में 12 लाख से ज्यादा आवेदन, सीएम सोरेन ने बताया क्या है सरकार की बड़ी तैयारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us