झारखंड: CGL परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सुरक्षा बलों के सात जवानों समेत आठ गिरफ्तार

मामले की जांच सीआईडी कर रही है. इस मामले में अलग-अलग सुरक्षाबलों के जवानों को पकड़ा गया है. एक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

मामले की जांच सीआईडी कर रही है. इस मामले में अलग-अलग सुरक्षाबलों के जवानों को पकड़ा गया है. एक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
arrest in jharkand news

arrest in jharkand (social media)

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त ग्रेजुएट लेवल प्रतियोगिता परीक्षा-2024 के पेपर लीक मामले में आठ लोगों को गिफ्तार किया गया है. इस मामले में सीआईडी जांच कर रही है. इस मामले में सात लोग अलग-अलग सुरक्षा बलों के जवान  हैं. ये गिरफ्तारियां झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश में की गई. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें   कुंदन कुमार, रोबिन कुमार, अखिलेश कुमार, गौरव कुमार, अभिलाष कुमार इंडिया रिजर्व बटालियन-8 के जवान हैं. इनके  साथ रामनिवास राय असम रायफल का जवान भी है. वहीं निवास कुमार राय होमगार्ड का जवान है. इस केस में कविराज  नामक  एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह का तथाकथित सरगना गोरखपुर का निवासी है. उसकी गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हो सकी है. 

823 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी

Advertisment

गौरतलब है कि झारखंड सरकार के करीब दो हजार पदों पर नियुक्ति को लेकर जेएसएससी सीजीएल की यह परीक्षा हुई. परीक्षा 21-22 सितंबर, 2024 को राज्य में 823 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में तीन हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए. आंकड़ों को तहत चार हजार 769 अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा संपन्न होने के दूसरे दिन से ही अभ्यर्थियों ने पेपर लीक कर दिया. प्रश्नपत्रों में रद्द परीक्षाओं के प्रश्न बड़ी संख्या में दोहराए गए. इस तरह के आरोपों के बाद हंगाम खड़ा हो   गया. रांची और हजारीबाग समेत राज्य के कई शहरों में इसे लेकर छात्रों ने भारी प्रदर्शन किया. 

पेपर में कथित गड़बड़ी और उम्मीदवारों के साथ धोखाधड़ी और दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया. इसके बाद अपराध अनुसंधान विभाग में मामला दर्ज किया गया. सीआईडी के अनुसंधान के दौरान सामने आया कि  परीक्षा के पूर्व ही एक गिरोह के सदस्यों की ओर से अ​भ्यर्थियों को सीजीएल पेपर के प्रश्न देने के नाम पर धन उगाही हुई है. इसमें अफवाह फैलाने का काम किया गया. 

ये भी पढ़ें: 'दूसरे को अगर इससे खुशी मिल रही है तो देने में दिक्कत क्या', नवरात्रि में मीट बैन की मांग पर बोले इमरान मसूद

newsnation Jharkhand jhrakhand news Newsnationlatestnews
Advertisment