Jharkhand: दुमका में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की बेरहमी से हत्या, मृतकों में बच्चे भी शामिल

Jharkhand: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर घटित हुई है.

Jharkhand: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर घटित हुई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Dumka four family members killed

क्राइम न्यूज Photograph: (FREEPIK)

Jharkhand: झारखंड के दुमका जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पूरा मामला दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बरदेही गांव का बताया जा रहा है. यहां पति, पत्नी और उनके दो छोटे बच्चों के शव बरामद किये गये हैं. घटना की जानकारी मिलते ही हंसडीहा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. यह घटना दुमका जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर घटित हुई है.

Advertisment

गर्दन पर मिले रस्सियों के निशान

पुलिस के अनुसार, घर के भीतर पत्नी और दोनों मासूम बच्चों का शव मिला, जबकि पति का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में पाया गया. पति के गले पर रस्सी के निशान भी देखे गए हैं, जो संदेह को और गहरा करते हैं. मृतकों की पहचान बीरेंद्र कुमार (32), उनकी पत्नी आरती कुमारी (27), बेटे विराज कुमार (2) और बेटी रूही कुमारी (4) के रूप में की गई है.

कैसे लगा पता

जानकारी के मुताबिक, बीरेंद्र कुमार पेशे से मछली बेचने का काम करते थे. दो दिन पहले ही वह अपनी पत्नी आरती को उसके मायके से वापस घर लाए थे. रविवार सुबह जब परिजनों ने उनके घर का दरवाजा खोला तो भीतर आरती और दोनों बच्चों के शव पड़े थे. यह दृश्य देखते ही गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद ग्रामीणों ने बीरेंद्र की खोजबीन शुरू की, तब जाकर उनका शव खेत में मिला. घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की. घर और आसपास के इलाके की बारीकी से छानबीन की जा रही है.

एसपी का भी आया बयान

इस पूरे मामले पर दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मीडिया को बताया कि चार शवों की बरामदगी की सूचना उन्हें भी मिली है और फिलहाल पुलिस टीम मौके पर मौजूद है. उन्होंने कहा कि घटना कैसे हुई, इसके बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहना अभी संभव नहीं है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों पर कोई ठोस जानकारी सामने आ पाएगी.

यह भी पढ़ें: देशभर में SIR का बढ़ा दबाव, कई राज्यों में BLO की मौत और आत्महत्या से मचा हड़कंप

Crime Jharkhand
Advertisment