UP News: इन युवकों की पहचान कश्मीरी होने की वजह से उनकी गतिविधियों को लेकर और भी सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है
UP News: उत्तर प्रदेश के देवबंद में दो कश्मीरी युवकों को संदिग्ध गतिविधियों के कारण पकड़ा गया है. यह घटना उस समय की है जब ये युवक गांव के अलग-अलग हिस्सों में घूम रहे थे और गांववालों को इनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं. गांववासियों को जब इन दोनों पर शक हुआ, तो उन्होंने इन दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया.
पुलिस ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्ध युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे किस उद्देश्य से देवबंद क्षेत्र में आए थे.
गतिविधियों को लेकर भी उठ रहे सवाल
इन युवकों की पहचान कश्मीरी होने की वजह से उनकी गतिविधियों को लेकर और भी सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. गांववासियों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और संदिग्धों से पूछताछ जारी है.
हालांकि, इस मामले में अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कि ये युवक किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल थे या नहीं. पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार का बड़ा निर्णय, गीता प्रेस को 10 एकड़ अतिरिक्त जमीन का आवंटन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us