/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/23/covid-19-60.jpg)
कोरोना ने पकड़ी रफ्तार( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)
Jharkhand Covid 19 cases update: एक बार फिर से कोरोना ने पूरे देश में पैर पसारना शुरू कर दिया है. लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी देखी जा रही है. वहीं, झारखंड की बात करें तो यहां भी कोरोना के केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राज्य के 19 जिलों में कोरोना ने फिर से दस्तक दी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार राज्य में कुल 309 एक्टिव केस दर्ज किया गया है. वहीं, राजधानी रांची में सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों की संख्या सामने आई है. महज रांची में 81 संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि 21 अप्रैल को राज्य में 5284 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें 49 नए संक्रमित पाए गए.
यह भी पढ़ें- फेसबुक पर हुआ प्यार, प्रेमी के लिए पति और बच्चे को छोड़ने को तैयार विवाहिता
वहीं, 24 घंटे में करीब 24 लोग कोविड से स्वस्थ भी हुए. वहीं, राहतभरी खबर यह है कि कोरोना से संक्रिमत लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत नहीं आ रही है और वह घर पर ही सावधानी बरतकर रिकवर कर जा रहे हैं. अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी कोरोना की रफ्तार में तेजी दिख रही है. बता दें कि राज्य में 6 मार्च से पहले तक एक भी एक्टिव केस नहीं था. बता दें कि धनबाद से 10, बोकारो से 11, देवघर से 33, लोहरदगा से 32, गुमला से 12, पूर्वी सिंहभूम से 61, हजारीबाग से 8, खूंटी में 2, कोडरमा से 3, पलामू से 7, पाकुड़ से 2 और रामगढ़ से 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य में 2023 में पहला कोरोना पॉजिटिव केस 9 मार्च को मिला था.
कोरोना से बचने के उपाय
लक्षण दिखते ही जांच कराएं- अगर आपको बुखार, खांसी, गले में खराश, सिर में या बदन में दर्द हो या सूंघने की क्षमता कम हो जाए तो ऐसे में शीघ्र कोरोना की जांच कराए.
अपनी चीजों को सैनिटाइज करते रहे- कोशिश करें की जब भी खांसी या छींक आए या कहीं बाहर हो तो समय-समय पर खुद के हाथों पर चीजों को सैनिटाइज करते रहे.
मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें- कोविड से बचने के लिए बिना मास्क लगाए बाहर ना जाए और इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
1 मीटर की दूरी है जरूरी- लोगों से दूरी बनाकर रखें. साथ में खाना शेयर करना बंद कर दें.
HIGHLIGHTS
- कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
- 19 जिलों में कोविड एक्टिव
- कोरोना से बचने के उपाय
Source : News State Bihar Jharkhand