Advertisment

चाईबासा: फेसबुक पर हुआ प्यार, प्रेमी के लिए पति और बच्चे को छोड़ने को तैयार विवाहिता

हिंदी फिल्म मुग़ल-ए-आज़म का पॉपुलर सॉन्ग 'जब प्यार किया तो डरना क्या, प्यार किया कोई चोरी नहीं की, छिप-छिप आहें भरना क्या' तो आपने जरूर सुना होगा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
chaibasa news

प्रेमी के लिए पति और बच्चे को छोड़ने को तैयार विवाहिता( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

हिंदी फिल्म मुग़ल-ए-आज़म का पॉपुलर सॉन्ग 'जब प्यार किया तो डरना क्या, प्यार किया कोई चोरी नहीं की, छिप-छिप आहें भरना क्या' तो आपने जरूर सुना होगा. वहीं, इस गाने को चाईबासा की रहने वाली महिला ने सही साबित कर दिया है. दरअसल, पहले से शादीशुदा महिला को फेसबुक पर मिले शख्स से प्यार हो गया. प्यार भी इस कदर कि अपने प्रेमी के लिए वह पति और बच्चे को छोड़ने को तैयार है. यहां तक कि जब प्रेमी भी मुसीबत में छोड़ भागा तो उसने अकेले ही पूरे समाज और परिवार के सामने प्यार के लिए बगावत कर दी. बता दें कि पश्चिम सिंहभूम जिले के छोटानागरा के सैलाई निवासी दिनेश आईंद की पत्नी चांदनी आईंद को महज 1.5 महीने पहले ही फेसबुक पर रिहान खान मिला. फेसबुक पर दोनों की दोस्ती हुई और कुछ ही दिनों में दोनों को प्यार हो गया. 

यह भी पढ़ें- सावधान! ये मौत का पुल है, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इससे सफर

प्रेमी के लिए पति और बच्चे को छोड़ने को तैयार विवाहिता

प्यार भी इस कदर की विवाहिता अपने पति और मासूम बच्चे को छोड़कर रिहान के साथ अपना घर बसाना चाहती हैं. बता दें कि पांच साल पहले ही चांदनी की शादी दिनेश से हुई थी. चांदनी जेएसएलपीएस में काम करती हैं तो उनका पति दिनेश सोनुआ में रहकर टोटो चलाता है. वहीं, चांदनी ने रिहान से मिलने के लिए ईद का दिन चुना. प्रेमी चाईबासा बड़ी बाजार स्थित मस्जिद मोहल्ला निवासी है. दोनों ने मिलने के लिए चक्रधरपुर को चुना और वहां पहुंच गए. दोनों ने मिलने के लिए एक घर को चुना. वहीं विवाहिता के पति को पहले से ही उस पर शक था. इसलिए वह उसका पीछा करता हुआ चक्रधरपुर पहुंच गया, जहां उसने पत्नी के साथ उसके प्रेमी को देखा. 

फेसबुक पर हुआ रिहान से प्यार

अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देखकर दिनेश ने काफी हंगामा किया और पत्नी की पिटाई भी कर दी. इस बीच मौका पाकर रिहान वहां से भाग निकला और मौके पर पुलिस पहुंच गई, पर विवाहिता मानने को तैयार नहीं हुई, पुलिस और लोगों के समझाने के बाद भी वह प्रेमी के साथ जाने की जिद्द पर अड़ी रही. हाई वोल्टेज ड्रामा को देखते हुए पुलिस पति-पत्नी को थाने लेकर गई, जहां कॉल कर रिहान को भी बुलाया गया. महिला प्रेमी के साथ रहने के लिए परिवार और समाज से बगावत कर बैठी है.

HIGHLIGHTS

  • फेसबुक पर हुआ प्यार
  • प्रेमी के विवाहिता ने की बगावत
  • 5 साल पहले हुई थी शादी

Source : News State Bihar Jharkhand

Love Story Chaibasa News love jihad hindi news update jharkhand local news jharkhand latest news Chaibasa Crime News
Advertisment
Advertisment
Advertisment