दिल्ली दौरे पर झारखंड के CM हेमंत सोरेन, ट्रेड फेयर में की शिरकत

सीएम हेमंत सोरेन ने आज प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में शिरकत की.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
hemant soren in trade fair

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ट्रेड फेयर में( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम ने आज प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में भी शिरकत की. बता दें कि इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2022 में गुरुवार को झारखंड राज्य दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में झारखंड के पारंपरिक नृत्य, लोकगीत और संस्कृति से लोगों को रूबरू होने का मौका मिला. कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. सीएम हेमंत सोरेन ने निर्देश पर मेले में कृषि, पशुपालन विभाग द्वारा जैविक कृषि का स्टाल, वन विभाग का स्टाल, जेरेडा का स्टाल  समेत कई चीजें प्रदर्शित करने के लिए रखी गई है। इसके अलावा हस्तनिर्मित लकड़ी, बांस से निर्मित नेम प्लेट, पेन स्टैंड, टी कोस्टर, सर्विस प्लेट, मूर्तियों का भी स्टॉल ट्रेड फेयर में इस बार लगाया गया और लोग इन्हें बेहद पसंद कर रहे हैं.

Advertisment

ट्रेड फेयर में शामिल होने की तस्वीरों को सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर पर भी साझा किया. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, 'दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के अवसर पर झारखण्ड दिवस समारोह कार्यक्रम में शामिल हुआ. प्राकृतिक संसाधनों और समृद्ध संस्कृति से परिपूर्ण हमारा राज्य आज विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है. आप सभी का झारखण्ड की धरती पर हार्दिक स्वागत है. जोहार!'

वहीं, झारखंड मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी कार्यक्रम का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में आयोजित झारखण्ड दिवस समारोह में पाईका,पंच-परगनिया, मानभूम छऊ, नागपुरी नृत्य के माध्यम से कलाकारों ने सबका मन मोहा. एक ओर जहां कलाकारों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, वहीं सीएम हेमंत सोरेन  उनके बीच पहुंच कर कलाकारों का हौसला बढ़ाया।'

इसे भी पढ़ें-करोड़ों का पुल बनने के बाद भी क्यों ग्रामीण हैं परेशान? जान जोखिम में डालने को मजबूर

HIGHLIGHTS

. ITC में CM हेमंत सोरेन ने की शिरकत

. ITC में झारखंड के लगाए गए हैं कई स्टॉल

Source : Shailendra Kumar Shukla

CM Hemant Soren in Trade Fair International Trade fair cm-hemant-soren 40th International Trade Fair Jharkhand cm jharkhand cm hemant soren Pragati Maidan Hemant soren on Delhi Visit Trade Fair Hemant Soren
      
Advertisment