झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी को देने वाले हैं बड़ी जिम्मेवारी, BJP ने उठाया सवाल

कल्पना सोरेन ने इंडिया गठबंधन में विपरीत प​रिस्थितियों में अहम भूमिका निभाई है. 

कल्पना सोरेन ने इंडिया गठबंधन में विपरीत प​रिस्थितियों में अहम भूमिका निभाई है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Ranchi: JMM leader Hemant Soren assumes charge as Jharkhand Chief Minister following the swearing-in ceremony

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (social media)

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी विधायक कल्पना सोरेन को पार्टी बड़ी जिम्मेवारी देने वाली है. लोकसभा और विधानसभा में इंडिया गठबंधन को जीत दिलाने वाली कल्पना सोरेन इन दिनों काफी सुर्खियों में है, कल्पना सोरेन ने इंडिया गठबंधन में विपरीत परिस्थिति में अहम भूमिका निभाई है, इसलिए पार्टी महाधिवेशन के दौरान कल्पना सोरेन को लेकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपने वाली है.

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Budget 2025: इसलिए मनाई जाती है हलवा सेरेमनी, जानें कब से शुरू हुई यह परंपरा

झामुमो परिवारवाद पार्टी है

कल्पना सोरेन को झामुमल द्वारा जिम्मेदारी देने पर झारखंड की विपक्षी दल भाजपा ने तंज कसा है, भाजपा ने कहा कि झामुमो परिवारवाद पार्टी है, इस पार्टी में कोई नई बात नहीं है. इससे पहले और अब भी गुरु जी के परिवार वालों ने ही पार्टी में राज किया है अब कल्पना की बारी है ये कोई यह नई बात नहीं है. भाजपा ने कहा पार्टी को पुराने नेताओं पर भी ध्यान देने की जरूरत है. भाजपा प्रवक्ता शिवपूजन पाठक ने कहा पार्टी में कई महिलाएं भी हैं. पार्टी को विचार करने की जरूरत है. कल्पना सोरेन को ही पार्टी में क्यों मौका दिया जा रहा है.

भाजपा अपनी चिंता करे 

वहीं भाजपा पर पलटवार करते हुए झामुमो ने कहा कि भाजपा अपनी चिंता करें. भाजपा हिमांता बिस्वा सरमा से सलाह ले, भारतीय जनता पार्टी की सलाह झारखंड मुक्ति मोर्चा को नहीं चाहिए. झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा जिस विपरीत परिस्थितियो में कल्पना सोरेन ने लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव तक अपनी भूमिका को निभाया है. ये पार्टी और इंडिया गठबंधन के लिए बड़ी बात है,बिनोद पांडे ने कहा कि पार्टी के सभी स्तर के लोग चाहते हैं की कल्पना सोरेन को बड़ी जिम्मेदारी दी जाए.

newsnation Hemant Soren Chief Minister Hemant Soren Newsnationlatestnews
Advertisment