logo-image

Jharkhand Budget 2023: झारखंड बजट से अन्नदाताओं को होगा कितना फायदा, एक क्लिक में जानिए

झारखंड विधानसभा में आज वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने राज्य का बजट पेश किया

Updated on: 03 Mar 2023, 01:14 PM

highlights

  • 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट
  • आधारभूत संरचना का विकास प्राथमिकता
  • 2023-24 में 25 हजार करोड़ से ज्यादा पूंजीगत व्यय
  • 2023-24 में 11674 करोड़ के राजकोषीय घाटे का अनुमान
  • किसानों को ऋण मुक्त करना मकसद

Ranchi:

Jharkhand Budget 2023: झारखंड विधानसभा में आज वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने राज्य का बजट पेश किया. बजट में वैसे तो लगभग सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. बजट में किसानों का भी ध्यान रखा गया है. बजट से पहले किसानों का कहना था कि उन्हें समय पर खाद और बीज नहीं मिल पाता है. ऐसे में सरकार किसानों की समस्या का समाधान लेकर आई है. सरकार ने इस बार के बजट में इस बात का ध्यान भी रखा है. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री विजय चौधरी ने जानकारी दी है कि किसानों के आर्थिक सहयोग के लिए नई योजना लाई जाएगी.


किसानों के लिए बजट में क्या?

किसानों के आर्थिक सहयोग के लिए नई योजना
किसानों को ऋण से मुक्त करना मकसद
किसान राहत योजना का लाभा पहुंचाया गया
किसान ऋण माफी योजना के तहत 4.5 लाख को राहत
किसानों के खाते में 1,427 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए
खाद का इस्तेमाल कम करने पर जोर
मोटे अनाजों के उत्पाद पर सरकार का जोर
मिलेट मिशन के लिए 50 करोड़ का प्रवाधान
पशुधन विकास योजना के तहत बढ़ेगी आय
पशुधन योजना के लिए 300 करोड़
300 करोड़ रुपये का बजटीय उपबंध
दुग्ध उत्पादन के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ी
हर पंचायत में ज्ञान केंद्र की स्थापना
कृषि समृद्धि योजना लागू की जाएगी
पैक्स की भंडारण क्षमता बढ़ाई जाएगी
13 लाख किसानों के खाते में 461 करोड़
सिंचाई परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण होगा

यह भी पढ़ें : Jharkhand Budget 2023 Update: 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट, किसानों को कर्ज मुक्त करना सरकार का लक्ष्य

बजट के बड़े ऐलान
1 लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट
2023-24 के बजट में 15 फीसदी की बढ़ोतरी 
मिलेट मिशन योजना के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान
800 नए आंगवाड़ी भवन और सेविकाओं को स्मार्ट फोन
आंगनबाड़ी सहायिकाओं का बढ़ाया जाएगा मानदेय
 हर पंचायत में ज्ञान केंद्र की स्थापना
राज्य के आवासीय विद्यालयों का होगा विकास
चयनित विद्यालयों में बांग्ला और ओडिया भाषा की शिक्षा
8 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेंगे