logo-image
लोकसभा चुनाव
Live

Jharkhand Budget 2023 : वित्त मंत्री ने 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ का पेश किया बजट, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की हुई शुरुआत

वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट पेश किया. जिसमें कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य पर ज्यादा फोकस किया गया है. वहीं, बजट पेश होने के बाद विधानसभा सत्र को स्थगित कर दिया गया है.

Updated on: 03 Mar 2023, 01:14 PM

Ranchi:

वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट पेश किया. जिसमें कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य पर ज्यादा फोकस किया गया है. वहीं, बजट पेश होने के बाद विधानसभा सत्र को स्थगित कर दिया गया है. वैसे तो इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन केवल कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस करते हुए नई योजनाएं लाई गई हैं. आम लोगों के लिए सस्ती दरों पर एयर एंबुलेंस की सुविधा दी गई है तो प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए राशि में बढ़ोतरी की गई है. वहीं, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की भी शुरुआत की गई है.

 

 

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट पेश किया. जिसमें कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य पर ज्यादा फोकस किया गया. वहीं, बजट पेश होने के बाद विधानसभा सत्र को स्थगित कर दिया गया है. 

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए राशि में किया गया बढ़ोतरी : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

वन पर्यावरण के संरक्षण पर सरकार का जोर : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

रांची, बोकारो में बहुमंजिला छात्रावास : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत एक लाख 40 हजार युवक युवतियों को कौशल प्रशिक्षण दिए जाने का लक्ष्य, प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार ना मिलने की स्थति में 6 माह तक पुरुषों को एक हजार प्रतिमाह, महिलाओं और दिव्यांगो को एक हजार 5 सौ रुपए प्रति माह : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

राज्य के 20 लाख लाभुक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के सदृश खाद्यान कराया जा रहा उपलब्ध : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

नई MSME पॉलिसी को किया जाएगा लागू : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

सस्ते दरों में आम लोगों को एयर एंबुलेंस की सुविधा : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

सरकारी स्कूलों में इनोवेशन-स्टार्ट अप सेंटर : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

8 जिलों में अगले सत्र से पॉलिटेक्निक कॉलेज : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

नए नर्सिंग कॉलेज एवं फार्मेसी कॉलेज की स्थापना : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

चलंत ग्राम क्लीनिक का संचालन एवं प्रबंधन : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

पलामू,चाईबासा और दुमका में मनोचिकित्सा केंद्र की स्थापना : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

बोकारो, रांची में मेडिकल कॉलेज की स्थापना : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

नए राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज खोले जाने का प्रावधान : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

निःशुल्क कोचिंग हेतू मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना एवं एकलव्य प्रशिक्षण योजना का लाभ : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की होगी शुरुआत : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

बंगला और उड़िया में एक से पांच तक की शिक्षा दी जाएगी : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

आंगन बाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा. सभी पंचायत को जीरो ड्राउप आउट पंचायत बनाया जायेगा. सरकारी स्कूल में बालक और बालिका के लिए अलग अलग शौचालय का निर्माण : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

आंगनबाड़ी चलो अभियान योजना प्रारंभ की जायेगी. 800 नए आंगनबाड़ी भवन के निर्माण का प्रस्ताव. राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्र को 6 हजार रूपए प्रति केंद्र की दर से समेकित निधि उपलब्ध कराया जाएगा. आंगन बाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के चयन एवं मानदेय नियमावली गठित की गई. मानसिक मानदेय में 3100 से 4800 रुपए की बढ़ोतरी की गई. 2023-24 में इनके मानदेय 500 तथा 250 रुपए की बढ़ोतरी की जायेगी. सामूहिक बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा.

calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

महिला एवं किशोरी कल्याण योजना प्रारंभ करने का प्रस्ताव : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

रोजगार सृजन पर सरकार का खास ध्यान : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

कृषि के लिए 11.84% की बढ़ोतरी : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

180 करोड़ रुपये का किया गया प्रस्ताव : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

गिरिडीह और जमशेदपुर में डेयरी प्लांट : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

पशुधन योजना से बढ़ेगी किसानों की आय : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

खाद के इस्तेमाल करवाने पर जोर : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

13 लाख किसानों के खाते में 461 करोड़ : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

राज्य की आर्थिक विकास दर 7.4 % अनुमानित : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

सर्वजन पेंशन योजना के तहत 21 लाख लाभुक को जोड़ा गया है. 2 हजार 131 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

पंचायत स्तर पर सभी सुविधा उपलब्ध करने के लिए पंचायतों को सुदृढ़ किया जायेगा, ताकि सभी ऑन लाइन सुविधा पंचायत केंद्र में मिल सके : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

सोन कनहर मेगा लिफ्ट सिंचाई के साथ सिकटिया मेगा सिंचाई योजना की शुरुआत : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आय में वृद्धि करना राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य है. मनरेगा में मानव दिवस में बढ़ोतरी करते हुए एक लाख करोड़ से ज्यादा के बजट का प्रावधान किया गया है : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए बजटीय प्रबंधन किए गए हैं. मिल्क पाउडर और मिल्क प्रोडक्ट की स्थापना के लिए 180 करोड़ का प्रावधान, 23- 24 में दुग्ध उत्पादक किसानों को बोनस दो रुपए से बढ़ा कर तीन रुपए करने का एलान वित्त मंत्री ने किया.

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

सौर ऊर्जा आधारित मैक्रो एरिगेशन को लागू करने के लिए कृषि समृद्धि योजना लागू किया जाना है : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

23- 24 में राजकोषीय घाटा 3% से कम होने का अनुमान है. हमारे सरकार की मुख्य प्राथमिकता किसानों को ऋण से मुक्ति दिलाना और उनके आय में बढ़ोतरी करना है. 13 लाख किसान के खाते में 461 करोड़ की राशि हस्तांतरित किया गया : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार के पांव जमीन पर मजबूती से टिके है और आसमान की ऊंचाई को छूना है. पिछले सरकारों में आम तौर पर बजट में 10% बढ़ोतरी होती थी. इस बार हमने 15% की बढ़ोतरी की है : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए बेहतर ऋण प्रबंधन किया है : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री ने कहा हमारी सरकार ने बेहतर प्रबंधन के जरिए राजकोषीय घाटा पर भी नियंत्रण रखने में सफलता पाई है. राजकोषीय घाटा 1% से भी कम रखने में सफलता पाई है. विगत तीन वर्षों में योजना व्यय में लगातार वृद्धि हो रही है, जबकि स्थापना व्यय में लगातार कमी आई है, राज्य सरकार राज्य के विकास में तरजीह दे रही है.

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

FPO को सशक्त बनाया जाएगा : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

सिंकींग फंड में लगातार हो रहा निवेश : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

1 लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

23-24 में 25 हजार करोड़ से अधिक पूंजीगत व्यय : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

राज्य की साख में हो रही है बढ़ोतरी : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

आर्थिक स्वास्थ्य को मजबूच करने पर जोर : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

आधारभूत संरचना का विकास हमारा लक्ष्य : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

योजना की राशि में तीन गुना वृद्धि : वित्त मंत्री

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री ने कहा बजट बनाने से पहले हर तबके के लोगों से राय ली 

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

राज्य के GDP में हुआ सुधार : वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव झारखंड विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं. 

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने कहा कि एक तिथि निर्धारित की जाए और उस दिन हर जिले में ब्लड कैंप लगाए जाए. हम सभी विधायक वहां जाकर ब्लड डोनेट करें ताकि राज्य में ब्लड की कमी ना हो. 

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

बीजेपी विधायक नीलकंठ मुंडा के अवैध जमा बंदी से जुड़े शिकायत पर सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में जवाब दिया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जब अवैध जमाबंदी होती है तो सीधे उसे रद्द नहीं किया जाता उसकी एक प्रक्रिया है. इससे जुड़े मामले को हमारी ही सरकार में निष्पादित किया गया है. विभिन्न योजनाओं को लेकर कैंप लगाया जा रहा है. सभी अधिकारी शामिल भी होते हैं और उसमें भी अवैध जमाबंदी से संबंधित शिकायत आई है. इसको लेकर भी जल्दी ही राज्य सरकार कैंप लगाएगी, ये गंभीर समस्या है.

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव बजट में गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने, परंपरागत ग्राम प्रधानों को बाइक देने, मोटा अनाज उत्पादन के लिए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा कर सकते हैं. 

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

झारखंड विधानसभा में बजट पेश होने से पहले आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को पेश कर दिया गया है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार ये कहा जा रहा है कि अगले वित्तीय वर्ष (2023-24) में राज्य की विकास दर, देश की विकास दर से ज्यादा होगी. 

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव चौथी बार विधानसभा में बजट पेश करने जा रहे हैं. जो आपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस बार के बजट को लेकर कहा जा रहा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा जोर रहेगा. 

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव विधानसभा पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार का बजट पिछली बार से अधिक होगा. इस बार ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर विशेष जोर दिया जाएगा.

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

बजट में बड़ी घोषणाएं संभव


कम जनसंख्या वाले गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा
पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्रों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा
बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी उपलब्ध कराया जाएगा
वन क्षेत्र के गावों को भी पक्की सड़क से जोड़ने की योजना
कैंपा फंड से गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा
मानकी मुंडा समेत परंपरागत ग्राम प्रधानों को बाइक देने की योजना
मोटा अनाज के प्रोत्साहन के लिए सरकारी अनुदान की घोषणा
मोटा अनाज के प्रोत्साहन के लिए समर्थन मूल्य की घोषणा
रांची के तर्ज पर धनबाद में भी पलाश मार्ट खोलने की घोषणा
जमशेदपुर, हजारीबाग और बोकारो में पलाश मार्ट खोलने की घोषणा
FPO को और बेहतर बनाने के लिए अनुदान की व्यवस्था
NREP ग्रामीण विकास विभाग के अधीन किया जा सकता है
NREP पूरी तरह ग्रामीण कार्य विभाग से हटाया जाएगा
डॉ. रामदयाल मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना में अब सामान्य वर्ग को भी मौका

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

झारखंड में गरीबी दर


साल 2015-16 में कुल 42.16% गरीब
साल 2015-16 में ग्रामीण क्षेत्र में 50.93% गरीब
साल 2015-16 में शहरी क्षेत्र में 15.26% लोग गरीब
2019-21 में गरीबों की संख्या घटकर 36.6%
2019-21 में  ग्रामीण क्षेत्रों में 42.2% गरीब
2019-21 में शहरी क्षेत्र में 11.1 % गरीब

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

झारखंड में बेरोजगारी दर
झारखंड में बेरोजगारी दर देश के औसत से कम
पिछले कुछ सालों में बेरोजगारी दर में गिरावट
साल 2017-18 में बेरोजगारी दर 7.7 फीसदी
2020-21 में घटकर 3.1 फीसदी हो गई
2017 से 2021 के बीच बेरोजगारी दर 26.2% घटी
सोर्स- सर्वेक्षण रिपोर्ट