झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे (JAC 10th Result 2021)आज यानी गुरुवार को जारी कर दिए गए हैं. छात्र-छात्राएं लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. रिजल्ट के साथ ही उनका इंतजार भी खत्म हो गया. आपको बता दें कि झारखंड बोर्ड के तहत इस बार 10वीं में चार लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने दसवीं और इंटर के परिणाम जारी कर दिए. छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in व jac.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः धनबादः जज उत्तम आनंद मौत की जांच करेगी STF, जांच में हुए ये बड़े खुलासे
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से अन्य राज्यों की तरह झारखंड सरकार ने भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा को कैंसिल कर दी थी. जबकि रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया गया है. यही वजह है कि इस बार टॉपर की सूची जारी नहीं की गई है. झारखंड बोर्ड ने इस संबंध में पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि छात्रों को पिछली कक्षा में मिले अंक के आधार पर ही प्रमोट किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau