/newsnation/media/media_files/2025/11/29/blood-separation-units-2025-11-29-22-59-30.jpg)
Blood separation Units
Jharkhand News: झारखंड सरकार ने कोल्हान के दो जिलों पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) और सरायकेला में रक्त से जुड़ी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए बड़ा फैसला लिया है. राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट स्थापित करने के लिए कुल 10.03 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. इस मंजूरी के बाद दोनों जिलों के सदर अस्पतालों में आवश्यक उपकरणों और तकनीकी ढांचे के विकास का रास्ता साफ हो गया है.
निदेशक प्रमुख को भेजा पत्र
स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने इस संबंध में निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं को आधिकारिक पत्र भेजकर आवंटन की जानकारी साझा की. चाईबासा और सरायकेला के सदर अस्पतालों को यूनिट की स्थापना के लिए 59 लाख रुपये प्रदान किए गए हैं, जिससे अब यहां आधुनिक रक्त घटक पृथक्करण की सुविधा विकसित की जाएगी.
यूनिट के स्थापित होने से कितना फायदा
इस यूनिट के स्थापित होने के बाद मरीजों को पूरे रक्त की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि उनके उपचार के अनुसार प्लाज़्मा, प्लेटलेट्स और पैक्ड आरबीसी अलग-अलग उपलब्ध कराए जा सकेंगे. यह सुविधा खासकर गर्भवती महिलाओं, गंभीर दुर्घटना पीड़ितों, डेंगू जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों और अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोगी साबित होगी. अब तक इन जिलों के मरीजों को ऐसे उपचार के लिए जमशेदपुर या रांची जैसे बड़े शहरों तक जाना पड़ता था, लेकिन नई व्यवस्था से यह निर्भरता कम होगी और समय पर इलाज मिल सकेगा.
सरकार का दावा है कि यह कदम ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगा. स्थानीय स्तर पर रक्त घटक उपलब्ध होने से आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में तेजी आएगी और कई जानें बचाई जा सकेंगी. इसके साथ ही राज्य सरकार की योजना है कि आने वाले समय में झारखंड के अन्य 15 जिलों में भी ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट स्थापित की जाए, ताकि पूरे राज्य में रक्त से जुड़ी उन्नत सेवाएं समान रूप से उपलब्ध हो सकें.
इस फैसले से स्वास्थ्य ढांचे को नई मजबूती मिलेगी और कोल्हान के हजारों लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा अपने ही जिले में प्राप्त हो सकेगी.
यह भी पढ़ें: झारखंड में योजनाओं की बहार, 8 दिन में 12 लाख से ज्यादा आवेदन, सीएम सोरेन ने बताया क्या है सरकार की बड़ी तैयारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us