Advertisment

Jharkhand Assembly Monsoon session: मानसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार, जानें कौन-से 4 विधेयक हुए पास

झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन भी काफी हंगामेदार रहा, जहां सत्र के दौरान सदन दो बार हंगामे की भेंट चढ़ा.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
jharkhand assembly session

मानसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Jharkhand Assembly Monsoon session: झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का चौथा दिन भी काफी हंगामेदार रहा, जहां सत्र के दौरान सदन दो बार हंगामे की भेंट चढ़ा. हालांकि, बुधवार सदन में सरकार ने चार विधेयक पारित किए, जिसमें सीवी रमन ग्लोबल विश्वविद्यालय विधेयक, कारखाना झारखंड संशोधन विधेयक, आरोग्य इंटरनेशनल विश्वविद्यालय विधेयक और झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि संशोधक विधेयक शामिल है. बता दें कि सदन के बाहर और अंदर पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर हमलावर दिखे. 

मानसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार 
सीवी रमन ग्लोबल विश्वविद्यालय विधेयक पास
कारखाना झारखंड संशोधन विधेयक पास
आरोग्य इंटरनेशनल विश्वविद्यालय विधेयक पास
झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि संशोधक भी

यह भी पढ़ें- जमशेदपुर पहुंचे रघुवर दास, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर दिखा उत्साह

मानसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार

सदन के बाहर जहां विपक्ष नियोजन नीति, लॉ एंड ऑर्डर, सुभाष मुंडा की हत्या की जांच करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर हमलावर दिखा तो दूसरी ओर सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी सदन की सीढ़ी पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, सदन में सत्तापक्ष की ओर से केंद्र सरकार से झारखंड का बकाया GST समेत किसानों को विशेष पैकेज की मांग करते दिखे. सत्ताधारी दल के नेताओं ने कहा कि राज्य में सुखाड़ जैसे हालात हैं. 

कारखाना झारखंड संशोधन विधेयक पास

केंद्र सरकार राज्य की बकाया राशि का भुक्तान करें. सत्र के दौरान ही विपक्ष अपने मुद्दों को लेकर वेल में जाकर विरोध किया. वहीं, सत्ता पक्ष भी केंद्र पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते रही है. हंगामे को देख सदन की कार्यवाही साढ़े 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं दूसरी पाली के दौरान जब सदन में विधेयक पास करने की प्रक्रिया हो रही थी तो विपक्ष ने चलती सदन से वॉक आउट कर लिया.

HIGHLIGHTS

  • मानसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार
  • सीवी रमन ग्लोबल विश्वविद्यालय विधेयक पास
  • कारखाना झारखंड संशोधन विधेयक पास

Source : News State Bihar Jharkhand

Jharkhand Assembly jharkhand latest news Jharkhand Assembly Monsoon Session jharkhand politics monsoon-session
Advertisment
Advertisment
Advertisment