Jharkhand Election: हेमंत सोरेन को बरहेट सीट पर बीजेपी का ये नेता देगा टक्कर, पार्टी ने किया ऐलान

Jharkhand Election: बीजेपी ने आखिरकार बरहेट सीट से सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया. पार्टी ने इस बार इस सीट से गमलियाल हेम्ब्रोम को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Jharkhand Election: बीजेपी ने आखिरकार बरहेट सीट से सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया. पार्टी ने इस बार इस सीट से गमलियाल हेम्ब्रोम को अपना उम्मीदवार बनाया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Hemant Soren and Gamaliel Hembram

हेमंत सोरेन के खिलाफ बीजेपी ने गमलियाल हेम्ब्रोम को दिया टिकट (File Photo)

Jharkhand Election: झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं, क्योंक नामांकन समाप्त होने पर अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में सभी पार्टियां उन सीटों पर जल्द से जल्द उम्मीदवारों को उतार रही हैं, जहां अभी तक किसी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. इस बीच बीजेपी ने सोमवार को राज्य की दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. जिसमें एक सीट काफी महत्वपूर्ण है.

Advertisment

क्योंकि उस सीट से वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी ने इस सीट पर भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. दरअसल, बीजेपी ने सोमवार को राज्य की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. इनमें बरहेट (एसटी) और टुंडी सीट शामिल है.

ये भी पढ़ें: J&K Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला, अखनूर में सेना के वाहन पर गोलीबारी, सर्च ऑपरेशन जारी

बरहेट से चुनावी मैदान में हैं सीएम हेमंत सोरेन

बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में बीजेपी ने उनके सामने गमलियाल हेम्ब्रोम को टिकट दिया है. इससे पहले हेम्ब्रोम साल 2019 में आजसू पार्टी के टिकट पर बरहेट से चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि तब उन्हें यहां सिर्फ 2,573 वोट ही मिले थे और वह चुनाव हार गए थे.

इसके अलावा बीजेपी ने टुंडी सीट से विकास महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है. यानी इस सीट से हेमंत सोरेन और हेम्ब्रोम दोनों ही दूसरी बार आमने सामने हैं. पिछले बार इस सीट से हेमंत सोरेन चुनाव जीते थे तब उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार साइमन माल्टो को 25 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.

ये भी पढ़ें: 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड मिशन को मिलेगी शक्ति', TATA एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन के बाद बोले PM मोदी

दो चरणों में होगा झारखंड चुनाव

बता दें कि झारखंड और महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. महाराष्ट्र में जहां एक ही चरण में मतदान होना है तो वहीं झारखंड में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके साथ ही 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा. जबकि तीन लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 20 मिनट में Pappu Yadav के परिवार को खत्म करने की Lawrence Bishnoi गैंग ने दी धमकी, UAE से आया कॉल

BJP Hemant Soren Jharkhand Assembly Election Jharkhand Election Jharkhand Assembly Election 2024
      
Advertisment