/newsnation/media/media_files/2024/10/28/kNylnz1J06m2czIV9Tzx.jpg)
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला (Social Media)
Jammu and Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी हमले की खबर है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना के वाहन को निशाना बनाकर गोलीबारी की. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब सात बजे आतंकवादियों ने शिव मंदिर के पास बट्टल में भारतीय सेना की गाड़ियों पर फायरिंग कर दी. इस आतंकी हमले में अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की कोई खबर नहीं है. लेकन गोलीबारी के बार सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है और पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
सेना के वाहन पर गोलीबारी के बाद भारतीय सेना की 32 फील्ड रेजिमेंट और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू करस दिया.
ये भी पढ़ें: 7th pay commission: दिवाली पर मिली दोहरी खुशी, दूसरी बार बढ़ी सैलरी, खुशी से झूमें कर्मचारी
Jammu and Kashmir | An army vehicle was fired upon in the Battal area of Akhnoor. No injury or causality reported. Search operation has been launched: Army officials
— ANI (@ANI) October 28, 2024
ग्रामीणों ने दी थी आतंकियों के बारे में सूचना
सेना के अधिकारियों के मुताबिक, केरी के बट्टल इलाके में असन मंदिर के पास सोमवार को कुछ ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी थी. इस दौरान जब वहां से सेना की एक एम्बुलेंस गुजरी तभी आतंकियों ने उसपर गोलियां चलाना शुरू कर दीं. उसके बाद सेना और पुलिस के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया. फिलहाल आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Gujarat: वडोदरा में PM मोदी का रोड शो, साथ में दिखे स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज
एक हफ्ते के भीतर पांचवीं बार हमला
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं. पिछले एक सप्ताह में केंद्र शासित प्रदेश में अब तक पांच बार आतंकी हमला हो चुका है. इसमें आतंकियों ने तीन बार प्रवासी श्रमिकों को निशाना बनाया है. 16 अक्टूबर से लेकर अब तक हुए आतंकी हमलों में तीन जवान शहीद हुए हैं. जबकि 8 प्रवासी श्रमिकों की भी मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र की हालात ठीक नहीं? सनी देओल के पोस्ट को देख बढ़ी फैंस की चिंता
20 अक्टूबर को श्रमिकों के शिविर पर किया था हमला
इससे पहले 24 अक्टूबर को बारामूला में सेना की गाड़ी को निशाना बनाया गया था. इस आतंकी घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीएएफएफ ने ली थी. इस हमले के बाद पुलिस ने जानकारी दी थी कि हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी जंगल की ओर भाग गए थे.
वहीं 24 अक्टूबर को ही आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बटगुंड में मजदूर पर गोलीबारी की थी. इसमें एक प्रवासी श्रमिक घायल हो गया था. ये श्रमिक यूपी का रहने वाला था. इससे पहले 20 अक्टूबर को हुए हमले में आतंकियों ने 6 प्रवासी श्रमिकों की जान ले ली थी. जबकि जम्मू-कश्मीर का एक डॉक्टर भी इस हमले में मारा गया था.