Jharkhand में 'सैफ और शाहरुख' गिरफ्तार, चोरी करने का बना रहे थे प्लान

Jharkhand: झारखंड में सैफ और शाहरुख को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि दोनों चोरी की एक वारदात को अंजाम देने वाले थे. पूछताछ में पुलिस के सामने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है.

Jharkhand: झारखंड में सैफ और शाहरुख को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि दोनों चोरी की एक वारदात को अंजाम देने वाले थे. पूछताछ में पुलिस के सामने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jamshedpur theft gang busted

Jamshedpur theft gang busted Photograph: (social)

Jharkhand: झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस ने शाहरुख खान और सैफ अली खान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार शनिवार को दोनों चोरी की साजिश रच रहे थे, लेकिन इसे नाकाम करते हुए उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. पूछताछ में  चौंका देने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस ने बताया कि इनका पूरा एक गैंग है, जिसमें शाहरुख की मुख्य भूमिका है. इस गिरोह के तीन आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं. 

Advertisment

सैफ को बेचा था चोरी का माल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मानगो पुलिस ने शनिवार को शाहरूख खान को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि चोरी का माल उसने सैफ अली को बेचा था. इसके बाद पुलिस ने सैफ के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे भी दबोच लिया. पुलिस को इन आरोपियों के पास से चोरी का माल और नकदी मिली है, जिसमें बरामद सामान चार जोड़ी पायल, तीन चांदी की चेन, एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने के झुमके, नकद ₹3,500 और पांच मोबाइल फोन शामिल है.

कैसे देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शाहरुख और सैफ के पास से चोरी का माल बरामद करने के साथ-साथ अन्य तीन आरोपियों की पहचान भी हो चुकी है. पूछताछ में आरोपी शाहरुख ने खुलासा करते हुए बताया कि शाहरूख खान दिन के समय दुकानों में ग्राहक बनकर जाता था और वहां का बारीकी से मुआयना करता था. खासतौर पर उसकी नजर सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा व्यवस्था पर रहती थी. रात के समय वह उन्हीं दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. लेकिन इस बार उसकी चालाकी उसी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

SP का आया बयान

शाहरूख और सैफ की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इस घटना में शामिल अन्य तीन आरोपियों की जानकारी मिली है. पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि शाहरूख खान मानगो के आजागनगर रोड नंबर 14 का रहने वाला है, जबकि मो. सैफ अली डिमना बस्ती उपरटोला रोड नंबर 14 का निवासी है. दोनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: पेन डे मना रहीं छात्राओं को दी कड़ी सजा, शर्ट उतरवाई, ब्लेजर में घर भेजा

jharkhand-news Jharkhand news today Jharkhand crime news Jharkhand news update Jamshedpur News Jamshedpur state news Jharkhand News Hindi state News in Hindi
      
Advertisment