Jharkhand: बिजली विभाग ने थमाया 1 लाख से अधिक का बिल, उपभोक्ता के छूटे पसीने

Jharkhand: बताया जा रहा है कि यह बिल करीब 16,704 केडब्लूएच बिजली उपयोग के आधार पर बनाया गया है. इस बिल को लेकर उपभोक्ता और उनका परिवार काफी परेशान है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Electricity bill

representational image Photograph: (social)

Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर में कमलपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गोपालपुर गांव में एक बिजली उपभोक्ता रथु कुंभकार को बिजली विभाग की ओर से एक लाख आठ हजार चार सौ सत्तावन रुपये का भारी-भरकम बिल भेजा गया है.  बताया जा रहा है कि यह बिल करीब 16,704 केडब्लूएच बिजली उपयोग के आधार पर बनाया गया है. इस बिल को लेकर उपभोक्ता और उनका परिवार काफी परेशान है.

Advertisment

2022 में दर्ज कर चुके हैं केस

रथु कुंभकार ने बताया कि वर्ष 2022 में बिजली विभाग ने उन पर एलटी लाइन से कनेक्शन लेने के मामले में केस दर्ज किया था. उस समय विभाग ने जुर्माने के साथ बकाया राशि भी वसूल ली थी. मामला कोर्ट में गया और उनका बेटा बलराम कुंभकार बेल पर रिहा हुआ. परिवार ने उस समय पूरा बकाया भुगतान कर दिया था.

विभाग पर उठाया सवाल

बलराम कुंभकार का कहना है कि उस घटना के तीन साल बाद अब अचानक विभाग ने एकमुश्त बड़ा बिल भेज दिया है, जो गरीब परिवार के लिए चुकाना असंभव है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर विभाग हर महीने नियमित बिल भेजता, तो इतनी बड़ी राशि एक साथ न बनती और न ही ऐसी परेशानी होती. परिवार का आरोप है कि बिजली विभाग के बिल वितरण करने वाले कर्मचारी की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है. विभाग ने समय पर बिल नहीं भेजा और अब एक साथ बड़ी रकम वसूलने की कोशिश कर रहा है.

बिल की होगी जांच

इस संबंध में उपभोक्ता ने विभाग से मांग की है कि इस बिल की पुनः जांच कर उचित सुधार किया जाए और आगे से समय पर मासिक बिल भेजा जाए. इस मामले पर विभागीय जूनियर इंजीनियर (JE) का कहना है कि बिल की जांच कराई जाएगी और सत्यापन के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: Jharkhand: भारत में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों पर केंद्र की सख्ती, पहचान और डिपोर्ट की प्रक्रिया शुरू

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: गढ़वा में दर्दनाक हादसा, पानी से भरे गड्ढे में डूबकर 4 बच्चों की मौत, पसरा मातम

jharkhand electricity Jamshedpur Jharkhand jharkhand-news state news state News in Hindi
      
Advertisment