Jharkhand News: गढ़वा में दर्दनाक हादसा, पानी से भरे गड्ढे में डूबकर 4 बच्चों की मौत, पसरा मातम

Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां चार बच्चे पानी से भरे गड्ढे में डूब गए, जिसके चलते चारों की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां चार बच्चे पानी से भरे गड्ढे में डूब गए, जिसके चलते चारों की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
garhwa children drowned

garhwa children drowned Photograph: (Social)

Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब, पानी से भरे एक गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत हो गई. हादसा मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है. सभी उड़सुगी गांव के रहने वाले थे. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम  मच गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों की पहचान  8 वर्षीय लक्की कुमार पुत्र अवधेश कुमार के रूप में हुई है. इसके अलावा संतोष राम का 12 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार, बाबूलाल चंद्रवंशी का 16 वर्षीय पुत्र नारायण चंद्रवंशी और 13 वर्षीय हरिओम चंद्रवंशी शामिल हैं. 

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

Advertisment

बताया जा रहा है कि सभी बच्चे गांव के पास स्थित एक डोभा (छोटे तालाब) के पास बने गहरे गड्ढे में नहाने गए थे. गड्ढे में पानी भरा हुआ था और उसकी गहराई का अंदाजा बच्चों को नहीं था. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. जब बच्चों की तलाश की गई तो लोगों को गड्ढे में कुछ हलचल महसूस हुई. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को बाहर निकाला और गढ़वा सदर अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  हादसे की सूचना मिलते ही गढ़वा एसडीओ संजय कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.

पिछले 5 दिनों में 9 बच्चों की मौत

इस दर्दनाक हादसे से ठीक एक दिन पहले, सोमवार को गढ़वा जिले के केतार प्रखंड की 17 वर्षीय दिव्या कुमारी की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई थी. वहीं, 11 अप्रैल को हरैया गांव में तालाब में डूबने से चार लड़कियों की जान चली गई थी. वे सभी एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं और नहाने के दौरान हादसे की शिकार हो गईं. पिछले पांच दिनों में गढ़वा जिले में नदी, तालाब और गड्ढों में डूबकर नौ बच्चों की मौत हो चुकी है. ये घटनाएं जिला प्रशासन और ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा के प्रति लापरवाही की गंभीर तस्वीर पेश करती हैं. स्थानीय लोग अब प्रशासन से ऐसे खतरनाक स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षित बनाने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Crime News: पलामू में बदमाश बेखौफ, दंपति पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, महिला की मौत

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: अचानक बंद कोल्ड स्टोरेज में घुसे दो जंगली हाथी, मच गया हड़कंप, अलर्ट पर प्रशासन

jharkhand-news Jharkhand Accident News Garhwa News Jharkhand accident Garhwa Garhwa Latest News Garhwa District
Advertisment